रायसेन जिले की उप जेल में 64 कैदी और 3 प्रहरी संक्रमित, 40 की क्षमता वाली जेल में 80 कैदी थे

रायसेन जिले की बरेली उपजेल में लापरवाही भारी पड़ गई। कैदियोंको बीते दिनों से सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत थी, लेकिन उनकी जांच में देरी हो गई और कोरोना की चपेट में 64 कैदी और 3 प्रहरी आ गए। 40 कैदियोंकी कैपेसिटी वाली उपजेल में 80 बंदियों को रखा गया था। सोमवार शाम एक साथ इतनी रिपोर्ट पॉजिटिव आने सेपुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मेंहड़कंपमचा है।

मामला सामने आने के बाद संक्रमिततीन प्रहारी रायसेन में भर्ती कर दिएगए, लेकिनकैदी ज्यादाहोने से उन्हें जेल मेंही अलग-अलग किया जाता रहा। अधिकारीकरीब तीन घंटे तक जेल में रहे,लेकिन वे जेल के नियमों और अधिकारियों का निर्देश मिलने का इंतजार करते रहे। सामान्य मरीज होने होते तोउन्हें रायसेन और भोपाल शिफ्ट कर दिया जाता, लेकिन मामला कैदियों का था, इसलिए प्रशासन की उलझन भी बढ़ गई।

रात 9 बजे तक निर्देशों को करते रहे इंतजार
एएसपी अमृत मीणा, एसडीएम ब्रजेंद्र रावत समेत जिले औरब्लॉक स्तर के अधिकारी शाम को मौके पर पहुंच गए। कुछ देर बाद वहां एंबुलेंस भी पहुंच गई। ये सभी अधिकारी जेल के अंदर ही रात 9 बजे तक रहे। प्रहरियों के अलावा किसी को भी जेल से बाहर नहीं लाया गया। अबबीते दिनों जेल से छूट कैदियों का भी पता लगाया जा रहा है।उनकी सेहतकी जांच कराई जाएगी और जरूरी होने पर सैंपल लिए जाएंगे।

मंडीदीप थाने में 2 एएसआई के बाद 3 आरक्षक भी पॉजिटिव

जिले केमंडीदीप थाने में कुछ दिन पहले 2 एएसआई कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद थाना स्टाफ के38 सैंपल लिए गए थे। इनमें से 3कॉन्स्टेबलकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके अलावा शहरकी महावीर कॉलोनी में एक बुजुर्ग भीकोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उधर,जिले में सांची के मुडिया खेड़ा गांव में भी पति-पत्नीऔर उनके4 साल के बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जिले में पहली बार एक दिन में मिले 74 मरीज

जिले में पहली बारएक दिन में 74 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक दिन पहले तक जिले में 144 कोरोना मरीज थे। सोमवार को 74 नए मरीज मिलने के बाद संख्या बढ़कर 218 हो गई है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

उपजेल में एक साथ 64 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर लगते ही जिले और ब्लॉक स्तर के अधिकारी शाम को मौके पर पहुंच गए।