राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए नकद पुरस्कार व भीम पुरस्कार के लिए एक बार फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। खेल विभाग की ओर से पदक विजेता खिलाड़ी हरियाणा स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाकर 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। खिलाड़ी द्वारा एक ही आवेदन पत्र के साथ सभी खेल प्रमाण पत्र संलग्न करने होंगे।
जिला खेल अधिकारी जेजी बनर्जी ने बताया कि अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। ऐसे में नगद पुरस्कार व भीम अवार्ड के लिए आवेदन करने वाले खिलाड़ी जल्द से जल्द ऑनलाइन प्रक्रिया का हिस्सा बने। इसके तहत वर्ष 2017-18 के तहत केवल ब्लाइंड और डेफ खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा।इसके साथ ही सत्र 2018-19, 2019-20 और 2020-21 के तहत यह आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। जिसमें 2013 से 2020 तक की खेल उपलब्धियों के तहत खिलाड़ियों को इस ऑनलाइन प्रक्रिया में शामिल होना है।