रास्ते में कुलदेवी के मंदिर में पूजा की, झांसी की रानी पुकारे जाने पर मुस्कुरा दीं; फ्लाइट में पूरा टाइम मोबाइल पर वीडियो देखे

अपने ऐलान के मुताबिक बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट मुंबई पहुंच गईं हैं। एक्ट्रेस वाई श्रेणी के सख्त सुरक्षा पहरे में मनाली से चंडीगढ़ होते हुए मुंबई पहुंचीं। शिवसेना की ओर से कंगना को मुंबई न आने की धमकी मिली थी। बीएमसी उनके ऑफिस में तोड़फोड़ कर चुका था। शिवसैनिक उन्हें काले झंडे दिखाने के इंतजार में थे। इतना सब होने के बाद भी कंगना का अंदाज बेफिक्र और निडर था। वह आत्मविश्वास से भरीं थी। इन 10 फोटो में देखिए इस ‘क्वीन’ का मनाली से मुंबई तक का सफर…।

चार गाड़ियों के काफिले के साथ एक्ट्रेस मोहाली से अपने गांव के लिए निकलीं।

मंगलवार शाम 6.00 बजे: अभिनेत्री कंगना रनोट मंगलवार शाम मनाली से बहन के साथ पैतृक गांव भांबला पहुंचीं। उनके साथ 11 सुरक्षाकर्मी भी थे। यहां एक्ट्रेस की मुंबई जाने से पहले कोविड टेस्ट हुआ। देर रात रिपोर्ट निगेटिव आई।

पैतृक गांव में गांव के लोगों को देख एक्ट्रेस ने उनका मुस्कुराकर अभिवादन किया।

बुधवार सुबह 5.00 बजे: एक्ट्रेस भांबला से हमीरपुर जिले पहुंचीं। यहां कोठी स्थित कुलदेवी अंबिका देवी के मंदिर में माथा टेका। मंदिर के पुजारी के मुताबिक एक्ट्रेस ने मां से प्रार्थना की कि उनका मुंबई जाने का सफर बेहतर हो और इस दौरान उनके जीवन में जो कुछ चल रहा है, वह सब ठीक हो जाए।

कुल देवी के मंदिर में पूजा करतीं एक्ट्रेस कंगना रनोट।

सुबह 5.30 बजे: कंगना का काफिला हिमाचल से सड़क मार्ग के जरिए चंडीगढ़ के लिए निकला। कुराली में पंजाब पुलिस की एक जिप्सी उनका इंतजार कर रही थी। इस जिप्सी से उन्हें चंडीगढ़ एयरपोर्ट तक एस्कॉर्ट किया गया।

पंजाब पुलिस की एक टीम उन्हें एयरपोर्ट तक लेकर आई।

सुबह 10.30 बजे: कमांडो से घिरीं और सफेद साड़ी पहने कंगना चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंची तो वहां मौजूद लोग उन्हें झांसी की रानी कहकर पुकारने लगे। इस पर एक्ट्रेस मुस्कुरा दीं और हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन किया।

मोहाली एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस के समर्थन में लोगों ने नारे लगाए।

सुबह 11.00 बजे: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना की एक झलक पाने के लिए भीड़ बेकरार दिखी। भीड़ को देखते हुए उन्हें एयरपोर्ट में डिपार्चर की बजाए अराइवल गेट से अंदर ले जाया गया। इस दौरान मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने किसी से बात नहीं की।

एक्ट्रेस अपनी बहन के साथ चंडीगढ़ के मोहाली एयरपोर्ट पर।

सुबह 11.40 बजे: कंगना बहन रंगोली के साथ प्लेन में दाखिल हुईं। उनके प्लेन में पहुंचते ही वहां बैठे यात्रियों ने उनका ताली बजाकर स्वागत किया। प्लेन में पूरा टाइम कंगना मोबाइल में वीडियो देखती रहीं।

कंगना पूरी फ्लाइट में मोबाइल पर वीडियो देखती रहीं।

दोपहर 12.20 बजे: इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट मुंबई के लिए रवाना हुई। इस दौरान प्लेन में सबसे आगे एक्ट्रेस कॉकपिट के करीब चेहरे पर मास्क और फेस शील्ड लगाकर बैठीं रहीं। एक्ट्रेस लगातार अपने फोन पर कुछ वीडियो देख रहीं थीं। रास्ते में कुछ मीडियाकर्मियों ने उनसे बात करने की रिक्वेस्ट की, जिसे एक्ट्रेस की बहन की ओर से मना कर दिया गया।

मुंबई में कंगना के समर्थन में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

दोपहर 2.30 बजे: तकरीबन दो घंटे का सफर पूरा कर प्लेन ढाई बजे के आसपास मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट के बाहर भी भारी हलचल देखने को मिली। आरपीआई आठवले और करणी सेना के कार्यकर्ता एक्ट्रेस के सपोर्ट में एयरपोर्ट के मुख्य द्वार पर मौजूद थे। शिवसेना के 500 से ज्यादा समर्थक और कार्यकर्ता काले झंडे लेकर अभिनेत्री का विरोध कर रहे थे।

खार स्थित घर पर प्रवेश करतीं एक्ट्रेस कंगना रनोट।

दोपहर 2.50 बजे: एक्ट्रेस और उनकी बहन को एयरपोर्ट के गेट नंबर-4 से सिक्यूरिटी के साथ एक स्पेशल टैक्सी में एयरपोर्ट से बाहर लाया गया। तकरीबन 3.20 बजे वे अपने खार स्थित घर पहुंचीं। उनके घर के बाहर मीडिया का भारी जमावड़ा था। उन्हें घर के अंदर प्रवेश करवाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

घर से एक्ट्रेस ने सीएम उद्धव ठाकरे के लिए कड़े शब्दों में सन्देश जारी किया।

दोपहर 3.40 बजे: अभिनेत्री ने अपने घर पहुंचकर एक वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे पर सीधा निशाना साधा। कंगना रनोट ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है, तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है। तुमने बहुत बड़ा एहसान किया है। मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी। आज मुझे इस बात का एहसास हुआ है। आज मैं वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी। अपने देशवासियों को जगाऊंगी।’

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

चंडीगढ़ के मोहाली एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस को इस तरह सुरक्षा घेरे में अंदर प्रवेश करवाया गया।