राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने तंज कसते हुए कोरोना काल में सरकार की 6 उपलब्धियां बताई हैं। इनमें मध्यप्रदेश में सरकार गिराने और राजस्थान में ऐसी कोशिश करने का जिक्र किया है। दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल को उनके ही अंदाज में जवाब दिया है। उन्होंने राहुल से कहा कि फरवरी में शाहीन बाग की घटना और दंगे आपकी उपलब्धियां रहीं। मार्च में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आपका साथ छोड़ दिया।
राहुल ने कोरोना काल में मोदी सरकार की उपलब्धियां इस तरह गिनाईं-
कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां:
● फरवरी- नमस्ते ट्रंप
● मार्च- MP में सरकार गिराई
● अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई
● मई- सरकार की 6वीं सालगिरह
● जून- बिहार में वर्चुअल रैली
● जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिशइसी लिए देश कोरोना की लड़ाई में ‘आत्मनिर्भर’ है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 21, 2020
जावड़ेकर ने जवाब देते हुए कहा-राहुल गांधी पिछले 6 महीने में आपकी उपलब्धियों पर नजर डालिए-
.@RahulGandhi note your achievements in the last 6 months –
February: Shaheen Bagh and Riots;
March: Losing Jyotiraditya and MP
April: Instigating migrant labourers;
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) July 21, 2020
राहुल ने कोरोना वॉरियर्स का अपमान किया
जावड़ेकर ने कहा कि राहुल बाबा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश की उपलब्धियों को नोट कीजिए। अमेरिका, यूरोप और ब्राजील के मुकाबले भारत में कोरोना के केसों का एवरेज, एक्टिव केस और डेथ रेट सबसे कम है। दिया जलाने की बात का मजाक उड़ाकर आपने देश की जनता और बहादुर कोरोना वॉरियर्स का अपमान किया है।
Rahul Baba note India’s achievements in “war against #Corona“.India has the least average cases, active cases and death rate than the US, Europe and Brazil. By making fun of candle lights, @RahulGandhi ji you have insulted the people of India & brave Corona warriors.@BJP4India
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) July 21, 2020
फेक इमेज मोदी की ताकत, लेकिन देश के लिए कमजोरी: राहुल
राहुल ने सोमवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने के लिए अपनी जो मजबूत छवि गढ़ी, वह फेक है। यह फेक इमेज मोदी की सबसे बड़ी ताकत है, लेकिन अब भारत के लिए सबसे बड़ी कमजोरी बन गई है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जवाब दिया कि राहुल जिस तरह रक्षा और विदेश नीति पर राजनीति कर रहे हैं, उससे साफ है कि एक वंश अपने पाप धोने के लिए प्रधानमंत्री की छवि बिगाड़ने में जुटा है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें