राहुल गांधी के हालिया बयान को लेकर असम में गुवाहाटी के पान बाजार पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है। यह FIR भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 और 197(1)डी के तहत भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले काम के लिए दर्ज की गई थी। यह एक गैर जमानती अपराध की कैटेगरी है। शिकायतकर्ता मोनजीत चेतिया ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के बयान ने भाषण की उन सीमाओं को पार कर लिया है, जिन्हें स्वीकार किया जा सकता है। इससे सार्वजनिक व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर दिया है। चेतिया ने दावा किया कि गांधी के शब्द राज्य के अधिकार को न मानने की कोशिश थे। इससे ऐसा खतरा पैदा हो गया है, जो अशांति और अलगाववादी भावनाओं को भड़का सकता है। दरअसल, राहुल गांधी ने 15 जनवरी को दिल्ली के कोटला रोड पर कांग्रेस पार्टी के नए मुख्यालय के उद्घाटन के दौरान कहा था कि भाजपा, RSS ने हर एक संस्थान पर कब्जा कर लिया है। अब हम BJP-RSS और इंडियन स्टेट से लड़ रहे हैं।