रिया चक्रवर्ती ने सुशांत को पूरी तरह कंट्रोल कर लिया था, भूत-प्रेत की कहानियों से डराकर उनका घर तक बदलवा दिया था

रिया चक्रवर्ती ने भूत-प्रेत का डर दिखाकर सुशांत सिंह राजपूत से उनका घर बदलवाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह खुलासा सुशांत की बहन मीतू सिंह ने पटना पुलिस की पूछताछ में किया। बताया जा रहा है कि पटना पुलिस ने मीतू, सुशांत के कुक और उनके करीबी दोस्त महेश शेट्टी से पूछताछ की है।

‘रिया ने सुशांत को पूरी तरह कंट्रोल कर लिया था’

मीतू ने पटना पुलिस को बताया कि रिया ने सुशांत को पूरी तरह कंट्रोल में कर रखा था। मीतू ने यह भी कहा कि रिया ने सुशांत को भूत-प्रेत कहानियां सुनाईं और उनके अंदर डर पैदा कर उनका घर बदलवा दिया था। रिपोर्ट्स में मीतू के बयान के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि रिया ने सुशांत का स्टाफ तक बदलवा दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत ने 2015 में मुंबई में 20 करोड़ रुपए का पेंटहाउस खरीद लिया था। हालांकि, जहां उन्होंने सुसाइड किया, वहां वे किराए से रह रहे थे।

दोस्त महेश शेट्टी और कुक से भी हुई पूछताछ

पटना पुलिस ने सुशांत के कुक से करीब दो घंटे पूछताछ की। कुक उन लोगों में शामिल है, जो उस वक्त घर में ही मौजूद थे, जब सुशांत ने आत्महत्या की। कथिततौर पर जब काफी आवाज देने और फोन करने के बाद भी सुशांत ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो कुक ने बिल्डिंग के सिक्युरिटी गार्ड से चाबी बनाने वाले को बुलाने के लिए कहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी से पूछताछ हो चुकी है। मौत से एक रात पहले सुशांत ने शेट्टी को फोन लगाया था, लेकिन वे उनका कॉल रिसीव नहीं कर पाए थे।

सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड से हो चुकी पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से पटना पुलिस पूछताछ कर चुकी है। अंकिता ने अपने बयान में कहा कि सुशांत ने उन्हें बताया था कि रिया उन्हें हैरिस कर रही थीं। अंकिता के मुताबिक, यह तब की बात है, जब सुशांत ने उन्हें उनकी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के लिए शुभकामनाएं देने के लिए मैसेज किया था।

तब दोनों की काफी लंबी बात हुई थी और सुशांत ने बताया था कि वे रिया के साथ रिश्ते में परेशान हो चुके हैं और इससे बाहर आना चाहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकिता ने सुशांत और अपनी इस चैट के प्रिंट स्क्रीन पटना पुलिस को सौंप दिए हैं।

रिया पर इन धाराओं के तहत केस दर्ज
सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ धाराओं 341 और 342 (गलत तरीके से रोकना या बंधक बनाना), 380 (चोरी), 406 (भरोसा तोड़ना), 420 (धोखाधड़ी) और 306 (खुदकुशी के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज कराया है।

सुशांत के परिवार का बयान दर्ज करने की तैयारी में मुंबई पुलिस

रिपोर्ट्स की मानें तो इधर मुंबई पुलिस सुशांत के पिता केके सिंह, बहनें मीतू और प्रियंका सिंह समेत सभी फैमिली मेंबर्स के फुल स्टेटमेंट दर्ज करने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि पहले किन्हीं कारणों से इनके बयान दर्ज नहीं किए जा सके। लेकिन अब जबकि पटना में सुशांत के पिता ने एफआईआर दर्ज करा दी है तो मुंबई पुलिस दबाव में आ गई है।

सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं:-

1.सुशांत राजपूत की मौत का मामला:सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच की अर्जी खारिज की, कहा- पुलिस को अपना काम करने दें; सुशांत के परिवार के वकील ने कहा- मुंबई पुलिस रिया की मदद कर रही

2. 41 दिन बाद हुई FIR से सनसनी:सुशांत के पिता केके सिंह ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया को घेरा, कहा- मेरे बेटे को डर था कि रिया उसे दिशा सलियन सुसाइड केस में न फंसा दे

3. सुशांत सुसाइड केस:केस दर्ज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं रिया चक्रवर्ती, मामले को पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग को लेकर याचिका लगाई

4. सुशांत सुसाइड केस:सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- मुझे क्यों लगता है कि सुशांत की हत्या हुई है, इसके पक्ष में 24 पॉइंट गिनाए; एसआईटी जांच के लिए एनजीओ की बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Riya Chakraborty made Sushant Singh Rajput scare stories of ghosts, He was forced to change home