सुशांत मामले में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती से पूछताछ की। शोविक से दो घंटे सवाल किए गए पर रिया से करीब 8 घंटे से चल रही पूछताछ अभी खत्म नहीं हुई है। भास्कर को सूत्रों ने बताया कि, रिया ने सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए निकाले जाने की बात को मनगढ़ंत बताया है। उन्होंने जांच एजेंसी को बताया कि मैंने भी 7 फिल्मों में काम किया है और इससे पैसे कमाए हैं।
रिया ने सुशांत के परिवार पर आरोप लगाए
रिया अपने भाई शोविक चक्रवर्ती और पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के साथ सुबह 11:30 बजे ईडी ऑफिस पहुंची थी। सूत्रों ने बताया कि रिया पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही हैं। वह बीमार होने की बात कह रही हैं। कई सवालों के जवाब में रिया ने कहा कि कुछ याद नहीं है।
रिया ने आरोप लगाया- सुशांत के परिवार के लोग इंश्योरेंस और बाकी संपत्ति को हासिल करने के लिए ही इस तरह से दबाव बना रहे हैं। ये लोग सुशांत पर मुझसे अलग होने का दबाव बना रहे थे। सुशांत के आईपीएस जीजा कई महीनों से बड़ी साजिश में जुटे थे। सुशांत ने जो भी पैसा खर्च किया, अपनी समझ से किया।
रिया ने पूछताछ टालने की अपील की थी
रिया ने ईडी से पूछताछ टालने की गुजारिश की थी, जिसे ठुकरा दिया गया था। रिया ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में उनकी याचिका पर फैसला आने तक उनके बयान न लिए जाएं। ईडी ने सुशांत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी भी बुलाया है। सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से 8 अगस्त को पूछताछ की जाएगी।
इन सवालों के जवाब जानना चाहेगी ईडी
1. आपके परिवार के लोग क्या व्यवसाय करते हैं। आपका और परिवार का सोर्स ऑफ इनकम क्या है। आय कितनी है?
2. आप कितनी कंपनियों में डायरेक्टर हैं और आपके परिवार की इन कंपनियों में कोई हिस्सेदारी है?
3. रिया की कंपनियों के टर्नओवर और उनकी फिल्मों की कमाई को लेकर भी ईडी पूछताछ कर सकती है?
4. ईडी उनसे बैंक खातों की डिटेल और कितने बैंकों में उनके कितने पैसे जमा हैं, इन जुड़े दस्तावेज मांग सकती है।
5. आपके नाम पर कितनी संपत्ति है और कहां-कहां पर यह संपत्तियां हैं? क्या इन संपत्तियों में सुशांत सिंह राजपूत का पैसा लगा है?
6.क्या आप सुशांत के आर्थिक मामलों की देखरेख पूरी तरह से करती थी या उनके कुछ पैसों को मैनेज करती थी? क्या इसके लिए आपने किसी फाइनेंशियल फर्म या किसी सीए का सहारा लिया था?
7.आप किस हक से सुशांत के खातों को ऑपरेट कर रही थी? क्या सुशांत ने लिखित में या मौखिक रूप में आपसे अपने खाते ऑपरेट करने की मंजूरी दी थी?
सुशांत की बहन का ट्वीट
Har Har Mahadev🙏 #justiceforsushantsinghrajput #godiswithus #Warriors4SSR #JusticeForSushantSinghRajput #jaijaishivshambhu 🔱🔱🕉⛳🖤🖤 pic.twitter.com/gHf3nQuIQQ
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 7, 2020
बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया
उधर, बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है। इसमें कहा गया है इस मामले में बिहार में केस दर्ज किया जाना कहीं से गलत नहीं है। अपराध की जानकारी मिलती है तो पुलिस को एफआईआर दर्ज करनी ही पड़ती है। मुंबई पुलिस ने हमारा सहयोग नहीं किया, लेकिन हमने पाया कि इसके तार मुंबई ही नहीं, पूरे देश से जुड़े हैं।
हलफनामे में यह भी कहा गया कि इस केस में बिहार पुलिस जांच नहीं कर पा रही, इसलिए इसे सीबीआई को सौंपने की केंद्र से गुजारिश की गई। अब सीबीआई ने केस अपने हाथ में ले लिया है तो रिया की याचिका पर सुनवाई की कोई जरूरत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में 5 अगस्त को सुनवाई हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार से 3 दिन में जवाब मांगा था।
पटना एसपी विनय तिवारी बिहार रवाना
उधर,बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) ने पटना एसपी विनय तिवारी को शुक्रवार को क्वारैंटाइन से मुक्त कर दिया। वे पटना रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं, जांच को क्वारैंटाइन किया गया था। तिवारी को बीएमसी ने रविवार को जोगेश्वरी के एक गेस्ट हाउस में क्वारैंटाइन किया था। उनके हाथ पर क्वारैंटाइन सील भी लगाई गई थी।
पटना के आईजी ने बीएमसी कमिश्नर को लिखा था पत्र
इससे पहले पटना के आईजी ने 3 अगस्त को बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल को एक पत्र लिखकर लॉकडाउन नियम में छूट की गुजारिश की थी और एसपी विनय तिवारी को छोड़ने को कहा था। बीएमसी ने इस मांग को ठुकराते हुए एक पत्र जारी किया था। जिसके बाद बिहार के डीजीपी ने बीएमसी के काम करने के तरीकों पर सवाल उठाए थे।
सीबीआई ने भी दर्ज किया है केस
इस बीच, गुरुवार को सीबीआई ने सुशांत केस में 6 आरोपियों और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, उनके बिजनेस मैनेजर सेमुअल मिरांडा, पर्सनल मैनेजर श्रुति मोदी और अन्य शामिल हैं।
सुशांत केस से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं…
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें