रिलायंस जियो के एक्टिव मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या में आई 21 लाख की कमी, एयरटेल ने जून में 37 लाख ग्राहक जोड़े

लगातार नए ग्राहकों को अपनी ओर खींचकर नंबर वन पर काबिज रिलायंस जियो को जोर का झटका लगा है। जून महीने में उसके एक्टिव यूजर्स (सक्रिय ग्राहकों) की संख्या 21 लाख घट गई है। जबकि इसी महीने में भारती एयरटेल के एक्टिव ग्राहकों की संख्या 37 लाख बढ़ी है। ट्राई की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। देश में सक्रिय मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या जून में घटकर 95.8 करोड़ रह गई है।

वोडाफोन के एक्टिव ग्राहकों की संख्या में आई कमी

ट्राई की हालिया जारी रिपोर्ट के मुताबिक सक्रिय ग्राहकों के मामले में भारती एयरटेल और जियो आगे रहे हैं। जून महीने में वोडाफोन के सक्रिय ग्राहकों की संख्या में 37 लाख की कमी आई है। आंकड़े बताते हैं कि एयरटेल के सक्रिय ग्राहकों की संख्या जून में 31.1 करोड़ रही है। जबकि जियो के ग्राहकों की संख्या 31 करोड़ और वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या 27.3 करोड़ रही है।

मई महीने में एयरटेल के एक्टिव ग्राहकों की संख्या 30.7 करोड़, जियो की 31.3 करोड़ और वोडाफोन की 27.7 करोड़ रही है।

भारती एयरटेल एक्टिव ग्राहकों के मामले में टॉप पर

आंकड़ों के मुताबिक भारती एयरटेल ने एक्टिव मोबाइल ग्राहकों के मामले में टॉप स्थान हासिल किया है। ग्राहकों की वास्तविक संख्या के अनुपात की बात करें तो इसमें भी भारती एयरटेल ने एक नंबर हासिल किया है। इसके 98.14 प्रतिशत ग्राहक जून में सक्रिय थे, जबकि जियो पर 78.15 प्रतित ग्राहक सक्रिय थे। वोडाफोन पर 89.94 प्रतिशत ग्राहक सक्रिय थे।

एक्टिव ग्राहकों में वोडाफोन और जियो पीछे

इस तरह से देखा जाए तो वोडाफोन और जियो दोनों के ग्राहकों की संख्या में कमी आई है। जून महीने में टेलीकॉम उद्योग में एक्टिव ग्राहकों की संख्या में 28 लाख की कमी आई है। हालांकि मई में इसमें 29 लाख की बढ़त देखी गई थी। विश्लेषकों के मुताबिक कमजोर नेटवर्क के कारण वोडाफोन आइडिया लगातार ग्राहक गंवा रहे हैं। साथ ही एजीआर को लेकर सबसे ज्यादा दिक्कत भी इसी कंपनी को है।

जियो ने जून में 45 लाख ग्राहक जोड़े

वैसे देखा जाए तो पूरे ग्राहकों के मामले में जियो ने जून में कुल 45 लाख ग्राहक जोड़े हैं। इससे इसके कुल ग्राहकों की संख्या 39.7 करोड़ हो गई है। देश के ग्रामीण इलाकों में जियो और वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या 16.6-16.6 करोड़ रही है। हालांकि जियो मामूली रूप से आगे है। आंकड़ों के मुताबिक जून में एयरटेल के ग्रॉस ग्राहकों की संख्या 11 लाख घटी है।

वोडाफोन के कुल ग्राहकों की संख्या 48.2 लाख घटी है। देश में कुल मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या 32 लाख घटकर 114 करोड़ हो गई है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

देश में कुल मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या 32 लाख घटकर 114 करोड़ हो गई है