रिलीज के 3 दिन बाद लैला मजनू थिएटर से उतरी:अविनाश तिवारी बोले- 15 साल के स्ट्रगल के बाद फिल्म ऑफर हुई थी

एक्टर अविनाश तिवारी ने बताया है कि 15 साल के स्ट्रगल के बाद उन्हें पहली फिल्म लैला मजनू मिली थी। लेकिन रिलीज के 3 दिन बाद ही फिल्म थिएटर से उतर गई थी। उन्होंने कहा- उस एक फिल्म को पाने में मुझे 15 साल लगे। मैं थक गया था क्योंकि मुझे नहीं पता था कि इसके बाद क्या करना है। मैंने फिल्म पर 3 साल तक काम किया और इसे 3 दिन के अंदर सिनेमाघरों से हटाया गया। मुझे नहीं पता था कि क्या करना है। मैं सोचता था कि क्या मुझे एक और फिल्म के लिए कोशिश करनी चाहिए? यह बातें अविनाश ने हॉलीवुड रिपोर्टर्स के इंटरव्यू में कहीं। एक्टिंग डिग्री लेने के बाद भी काम के लिए भटकते रहे अविनाश ने कहा, ‘मैंने एक्टिंग को एक पढ़ाई के रुप में अपनाया। खुद को तैयार करने के लिए मैं न्यूयॉर्क चला गया था। मैं वापस आया और मुझे लगा कि मैं इसके लिए तैयार हूं। डिग्री के बाद काम मिलता है। यह 2007 की बात है। मैंने सोचा था कि मेरे लिए रेड कार्पेट होगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ। मुझे यह भी नहीं पता था कि कहां जाना है।’ खुद के काम को डीवीडी के जरिए दिखाते थे उन्होंने कहा, ‘मैं स्टूडियो में अपनी तस्वीरें या पोर्टफोलियो छोड़ने से बचता था। मुझे पता होता था कि उसे रिजेक्ट कर दिया जाएगा। उसे कूड़ेदान में फेंक दिया जाता था। ऐसे में मैं डीवीडी बनाता था और फेमस स्टूडियोज में उन्हें दिखाता था कि मैं स्क्रीन पर कैसा दिखता हूं। मैं फिल्में करना चाहता था, लेकिन काम नहीं मिलता था। री-रिलीज में फिल्म ने की तगड़ी कमाई 2018 में रिलीज हुई फिल्म लैला मजनू बॉक्स ऑफिस पर फेल थी। 6 साल बाद फिल्म को दोबारा रिलीज किया गया था, जिसने पहले की तुलना में 3 गुना अधिक कमाई की थी। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने दोबारा रिलीज के दौरान 8.85 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं रिलीज के दौरान फिल्म का कलेक्शन 3.25 करोड़ रुपए था।