रिलेशनशिप- इस वैलेंटाइन डे अपने प्रिय से पूछें 7 सवाल:इन 8 तरीकों से बताएं वे आपके लिए कितने खास, रिलेशनशिप कोच की सलाह

वैलेंटाइन डे प्यार के उत्सव का दिन है। इस दिन लोग अपने प्रिय को स्पेशल फील कराने के लिए डिनर डेट प्लान करने से लेकर महंगे गिफ्ट्स तक देते हैं। इन सबका उद्देश्य अपने प्रिय के प्रति प्यार जाहिर करना है। इस दिन बहुत से लोग अपने प्रिय के साथ समय बिताना पसंद करते हैं। वे एक-दूसरे के साथ खूब बातें करते हैं। कई बार लाेग नए रिश्ते में बातचीत को लेकर संकोच करते हैं। अगर आप भी इस वैलेंटाइन डे पर अपने प्रिय के साथ डिनर डेट प्लान कर रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ सवाल लेकर आए हैं, जो आप उनसे पूछ सकते हैं। आज रिलेशनशिप कॉलम में हम इन्हीं सवालों के बारे में बात करेंगे। साथ ही जानेंगे कि इस वैलेंटाइन डे पर अपने प्रिय को कैसे स्पेशल फील कराएं। अपने प्रिय के साथ ऐसे मनाएं वैलेंटाइन डे अपने प्रिय के साथ बिताया हर एक पल खास होता है। ऐसे में वैलेंटाइन डे पर एक साथ कहीं घूमने जाना इस दिन को स्पेशल बनाने का एक बेहतरीन तरीका है। इसके अलावा अपनी पुरानी यादों को ताजा करना, जैसेकि पहली मुलाकात या पहली बातचीत को याद करना, इस दिन को और भी खास बना सकता है। ध्यान रखें कि सिर्फ वैलेंटाइन डे को ही नहीं, बल्कि हर दिन अपने प्यार को सेलिब्रेट करना चाहिए। वैलेंटाइन डे हमें सिखाता है कि अपने प्रियजनों के साथ हर दिन प्यार और सम्मान से रहना चाहिए। वैलेंटाइन डे पर अपने ‘वैलेंटाइन’ से पूछें ये सवाल वैलेंटाइन डे पर कुछ सवालों के जरिए आप अपने ‘वैलेंटाइन’ यानी प्रिय को बेहतरीन तरीके से समझ सकते हैं। इससे न सिर्फ आपकी बॉन्डिंग मजबूत होगी, बल्कि आपके बीच नजदीकियां भी बढ़ेंगी। नीचे दिए ग्राफिक से सवालों के बारे में जानिए- आइए, अब ऊपर दिए सवालों के बारे में विस्तार से बात करते हैं। 1. आप मेरे बारे में क्या सोचते हैं? ये सवाल यह समझने में मदद करेगा कि आपके प्रिय का आपके बारे में क्या ख्याल है। इससे रिश्ते में पारदर्शिता बढ़ेगी और किसी भी प्रकार का कोई भ्रम नहीं रहेगा। 2. मेरे साथ आपकी सबसे पसंदीदा याद कौन सी है? यह सवाल उनको आपके साथ बिताए गए पलों की अहमियत समझने का मौका देता है। साथ ही इससे ये भी समझ में आता है कि उन्हें आपसे कितना लगाव है। 3. मेरी कौन सी आदत आपको अच्छी लगती है? इस सवाल से ये जानने में मदद मिलती है कि आपकी कौन सी बातें या आदतें आपके प्रिय को रिझाती हैं। इसके जवाब से आप में आत्मविश्वास बढ़ेगा और रिश्ते में मजबूती आएगी। 4. मेरी कौन सी आदत आपको परेशान करती है? इस सवाल के जरिए आप अपने प्रिय को ये महसूस कराते हैं कि वह आपके लिए कितना मायने रखते हैं। इससे साबित होता है कि आप उनके लिए खुद में बदलाव लाने को तैयार हैं। 5. क्या आप इस रिश्ते से खुश हैं? इस सवाल से आप अपने प्रिय की भावनाओं के बारे में सीधे तौर पर जान सकते हैं कि उनके दिल में आपके लिए क्या फीलिंग्स हैं। इससे रिश्ते में किसी भी प्रकार का कोई कन्फ्यूजन नहीं रहेगा। 6. आप इस रिश्ते को किस नजरिए से देखते हैं? यह सवाल यह समझने में मदद करता है कि आपके प्रिय इस रिश्ते को कितनी गंभीरता से लेते हैं। क्या वे इसे केवल एक रोमांटिक रिलेशनशिप के रूप में देखते हैं या फिर वह आपको लाइफ पार्टनर के तौर पर देखते हैं। 7. हम इस रिश्ते को और बेहतर कैसे बना सकते हैं? ये सवाल आपके प्रिय का दिल जीत सकता है क्योंकि इससे ये साबित होता है कि आप अपने प्यार को पाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। वैलेंटाइन डे पर अपने प्रिय को फील कराएं स्पेशल वैलेंटाइन डे पर अपने प्रिय को स्पेशल महसूस कराने के लिए लोग न जाने क्या-क्या करते हैं। आप भी अपने प्रिय के प्रति प्यार जाहिर करने के लिए कुछ खास टिप्स अपना सकते हैं। इसे नीचे दिए ग्राफिक से समझिए- आइए, अब ऊपर दिए पॉइंट्स के बारे में विस्तार से बात करते हैं। रोमांटिक डिनर डेट वैलेंटाइन डे के मौके पर एक रोमांटिक डिनर डेट आपके प्रिय को खुश कर सकती है। इसे और भी खास बनाने के लिए कैंडल, फूल और स्लो म्यूजिक के साथ एक परफेक्ट सेटअप तैयार करें। इस खूबसूरत माहौल में एक-दूसरे के साथ बिताया गया समय हमेशा के लिए यादगार बन जाएगा। मूवी डेट अगर आपके प्रिय को फिल्में पसंद हैं तो वैलेंटाइन डे पर उनकी पसंदीदा मूवी देखना एक बेहतरीन सरप्राइज हो सकता है। यह दर्शाता है कि आप उनकी पसंद का ख्याल रखते हैं। पहली डेट का रिक्रिएशन अपनी पहली डेट को रिक्रिएट करने का आइडिया एक प्यारा सरप्राइज हो सकता है। ये रिश्ते में एक नई ताजगी और रोमांच पैदा कर सकता है। साथ घूमने का प्लान अपने प्रिय के साथ किसी खास जगह पर जाने और एक साथ समय बिताने से रिश्ते में ताजगी आती है। वैलेंटाइन डे पर ये आइडिया निश्चित ही आपके प्रिय को खुश कर सकता है। रोमांटिक लव लेटर इस डिजिटल युग में हाथ से लिखा लव लेटर यह बताने के लिए पर्याप्त है कि आप अपने प्रिय को कितना प्यार करते हैं। ये निश्चित ही उनके लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं होगा। कस्टमाइज्ड गिफ्ट वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रिय को कस्टमाइज्ड गिफ्ट जैसेकि ज्वेलरी, फोटो फ्रेम, कस्टम-मेड टी-शर्ट दे सकते हैं। ये तोहफे हमेशा के लिए यादगार होते हैं।