रिलेशनशिप- ऑनलाइन डेटिंग गाइड:डेटिंग में इन 9 बातों का रखें ख्याल, रिलेशनशिप एक्सपर्ट से जानें कि क्या गलतियां न करें

आजकल सबकुछ ऑनलाइन हो गया है। ऐसे में प्यार भी ऑनलाइन मुकम्मल हो रहा है। इंटरनेट पर ऐसे तमाम डेटिंग एप्स मौजूद हैं, जिनके जरिए लोग डेटिंग पार्टनर की तलाश करते हैं। भारत में टिंडर, बंबल, ओकेक्यूपिड, ट्रूली मैडली और क्वैक क्वैक जैसे डेटिंग एप्स पर लोग दिल खोलकर रोमांस करते हैं। पिछले कुछ सालों में देश में डेटिंग इंस्डस्ट्री तेजी के साथ बढ़ी है। स्टेटिस्टा के मुताबिक, साल 2018 में लगभग 2 करोड़ भारतीय डेटिंग एप्स का इस्तेमाल कर रहे थे। यह आंकड़ा वर्ष 2023 में बढ़कर 8.24 करोड़ पहुंच गया। इनमें अच्छी-खासी संख्या मेट्रो सिटीज के अलावा छोटे शहरों के लोगों की भी है। वहीं ‘बिजनेस ऑफ एप्स’ के मुताबिक, दुनियाभर में 33 करोड़ से ज्यादा लोग डेटिंग एप्स का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए आज रिलेशनशिप कॉलम में हम ऑनलाइन डेटिंग के बारे में बात करेंगे। साथ ही जानेंगे कि- ऑनलाइन डेटिंग क्या है? ऑनलाइन डेटिंग का मतलब इंटरनेट के जरिए डेटिंग पार्टनर की तलाश करना है। इसके लिए सबसे पहले डेटिंग एप या वेबसाइट पर अकाउंट बनाना होता है। इसके बाद आप अन्य यूजर्स की प्रोफाइल देख सकते हैं और उनके साथ बातचीत कर सकते हैं। ऑनलाइन डेटिंग के लिए व्यक्ति की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए। भारत में डेटिंग एप्स का इस्तेमाल हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ा है और इनकी पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती जा रही है। ये एप्स न केवल युवाओं के बीच बल्कि अलग-अलग उम्र के लोगों में भी अपनी पैठ बना रहे हैं। अधिकांश डेटिंग एप्स और वेबसाइट के लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। ये एप्स फ्री सर्विस के साथ-साथ पेड प्रीमियम सर्विसेज भी देते हैं। ऐसे करें ऑनलाइन डेटिंग की शुरुआत ऑनलाइन डेटिंग के लिए सबसे पहले किसी ऑथेंटिक डेटिंग एप या वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बनाएं। अगर आपको सचमुच डेटिंग पार्टनर की तलाश है तो अपनी प्रोफाइल को अच्छी तरह से अपडेट करें। इसके लिए प्रोफाइल में अपनी लेटेस्ट फोटो लगाएं। फोटो, उम्र या प्रोफेशन से जुड़ी गलत जानकारी न दें, ताकि भविष्य में मिलने पर शर्मिंदगी का सामना न करना पड़े। प्रोफाइल को आकर्षक बनाने के लिए ऐसा बायो लिखें, जिससे आपकी पर्सनैलिटी की झलक मिले। इसमें अपनी पसंद-नापसंद के बारे में भी लिख सकते हैं। प्रोफाइल को विश्वसनीय बनाने के लिए आप अपना सोशल मीडिया अकाउंट भी एड कर सकते हैं। कुल मिलाकर डेटिंग प्रोफाइल ऐसी रखें, जिससे वह फेक न लगे। ऑनलाइन डेटिंग में कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी ऑनलाइन डेटिंग एक नई पहचान बनाने का मौका देता है, लेकिन इसमें कुछ सावधानियां बरतनी भी जरूरी हैं। ऑनलाइन डेटिंग में लोग अपनी असलियत छिपा सकते हैं। इसलिए शुरुआत में किसी पर अधिक भरोसा न करें। किसी भी रिश्ते में समय लगता है। इसलिए जल्दबाजी न करें और एक-दूसरे को जानने के बाद ही डेटिंग का फैसला लें। इसके अलावा ऑनलाइन डेटिंग में कुछ और बातों का ध्यान रखना चाहिए। इसे नीचे ग्राफिक से समझिए- ऑनलाइन डेटिंग कितनी सुरक्षित? आजकल ऑनलाइन डेटिंग एक ट्रेंड बन गया है। हालांकि ये जितना रोमांचक लगता है, उतना ही खतरनाक भी हो सकता है। ऑनलाइन डेटिंग में प्राइवेसी को खतरा हो सकता है। इसमें निजी चीजें जैसेकि फोटोज-वीडियोज और फाइनेंशियल डिटेल शेयर करना खतरे का कारण बन सकता है। ऑनलाइन डेटिंग के लिए इंटरनेट पर कई फेक वेबसाइट्स और एप्स भी मौजूद हैं। अगर गलती से भी इनके चक्कर में फंस गए तो साइबर क्राइम का शिकार हो सकते हैं। इसलिए ऑनलाइन डेटिंग के लिए हमेशा ऑथराइज्ड एप्स या वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें। ऑनलाइन डेटिंग में भूलकर भी न करें ये गलतियां अगर ऑनलाइन डेटिंग समझदारी और सावधानी से की जाए तो इसका अनुभव अच्छा हो सकता है। हालांकि इसमें कुछ गलतियां खतरनाक साबित हो सकती हैं, इसे नीचे दिए ग्राफिक से समझिए- आइए, अब ऊपर दिए इन पॉइंट्स के बारे में विस्तार से समझते हैं। हमेशा खुद काे रियल रखें ऑनलाइन डेटिंग में अक्सर लोग ज्यादा सुंदर और रईस दिखने की कोशिश करते हैं। हालांकि लंबे समय में ये चीजें डेटिंग में बाधा डाल सकती हैं। इसलिए जरूरी है कि आप वही रहें, जो असल में हैं। सच्चाई से समझौता न करें, क्योंकि किसी भी रिश्ते की नींव ईमानदारी पर ही आधारित होती है। पर्सनल जानकारी शेयर न करें ऑनलाइन डेटिंग के दौरान पहली मुलाकात में अपनी निजी जानकारी जैसेकि घर का पता, फाइनेंशियल कंडीशन या कोई सेंसिटिव जानकारी शेयर करना खतरनाक हो सकता है। किसी नए व्यक्ति पर भरोसा करना और बिना सोचे-समझे अपनी व्यक्तिगत जानकारी देना गलत साबित हो सकता है। ऑनलाइन डेटिंग में झूठ की संभावना ऑनलाइन डेटिंग में कभी-कभी लोग अपनी प्रोफाइल पर झूठी तस्वीरें या जानकारी शेयर कर सकते हैं, ताकि वे ज्यादा अट्रैक्टिव लगें। इसका मतलब यह नहीं है कि हर कोई झूठ बोलेगा, लेकिन सावधान रहना जरूरी है। पहली बार मिलने जाते समय बरतें सावधानी अगर आप पहली बार डेट से मिलने जा रहे हैं तो अकेले न जाएं। यह सुरक्षा के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है। इस दौरान अपने किसी दोस्त को बताकर रखें और उसे अपने आने-जाने का समय भी जरूर बताएं। पहली मुलाकात किसी पब्लिक प्लेस पर ही करें। जल्दी घर पर न बुलाएं ऑनलाइन डेटिंग में किसी को पहली बार में ही अपने घर बुलाना खतरनाक हो सकता है। जब तक आप एक-दूसरे के बारे में अच्छे से नहीं जान-समझ लेते, तब तक किसी को अपने घर न बुलाएं।