रिलेशनशिप- क्या आपके रिश्ते में आ गई है बोरियत:पति–पत्नी एक–दूसरे से क्यों हो जाते हैं बोर, रिलेशनशिप काउंसलर की 7 सलाह

रिलेशनशिप में जाना आसान है, लेकिन उसे बनाए रखना मुश्किल है। आसान नहीं है, हमेशा वही खुशी, प्यार और एक्साइटमेंट फील करना, जो डेटिंग के शुरुआती दौर में महसूस होता था। जावेद अख्तर का वो एक शेर है न– “पहले हम दोनों वक्त चुराकर लाते थे, अब तब मिलते हैं जब भी फुरसत होती है।” लेकिन कुछ कपल्स ऐसे भी होते हैं, जो सालों-साल एक-दूसरे के साथ रहते हुए भी बोर नहीं होते। वो शादी के 20 साल बाद भी एक–दूसरे के लिए वक्त चुरा ही लेते हैं। इन कपल्स में ऐसी कौन सी बातें और आदतें होती हैं, जो उनके रिश्ते को मजबूत और रिफ्रेशिंग बनाए रखती हैं। चलिए, आज रिलेशनशिप में इसी के बारे में बात करते हैं और जानते हैं कि– हमारे रिश्तों में क्यों आती है बोरियत? जब समय के साथ रिश्ते में नयापन कम हो जाता है, तो बोरियत आना स्वाभाविक है। किसी भी रिश्ते की शुरुआत में लोग एक-दूसरे को जानने में रुचि लेते हैं। हर छोटी-छोटी बात में एक तरह का उत्साह होता है। लेकिन एक-दूसरे के बारे में सबकुछ जानने के बाद धीरे-धीरे यह नयापन खत्म होने लगता है और वे एक-दूसरे से बोर होने लगते हैं। ऐसे में कुछ–न–कुछ नया करने की जरूरत होती है। इस तरह लाएं रिश्तों में नयापन कपल रिलेशनशिप में नयापन लाने के लिए एक-दूसरे को समय-समय छोटे-छोटे सरप्राइज देने चाहिए और छोटे-छोटे रोमांटिक जेस्चर दिखाना चाहिए। साथ में नई एक्टिविटीज करनी चाहिए। जैसे ट्रैकिंग करना, डांस क्लास ज्वाइन करना या किसी हॉबी को साथ में सीखना। साथ ही एक-दूसरे के लिए वक्त निकालते हुए डिनर डेट पर जाएं, या साथ बैठकर पुरानी यादों को ताजा करें। एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार को रोज नए तरीके से जताएं और खुले दिल से अपने इमोशंस साझा करें। ऐसी छोटी-छोटी कोशिशों से रिश्ते में नयापन और प्यार बना रहता है। आइए ग्राफिक के जरिए इसे बेहतर तरीके से समझते हैं एक-दूसरे को स्पेस दें रिश्ते को सफल बनाने के लिए एक-दूसरे को स्पेस देना बहुत जरूरी है। अपने साथी का ख्याल रखने के चक्कर में चिपकू न बनें। अपने पार्टनर को प्राइवेट समय दें। यह रिश्ते को और मजबूत बना सकता है। अगर आपके पार्टनर चाहते हैं कि उन्हें कुछ देर के लिए अकेला छोड़ दिया जाए, तो उनकी इच्छा का सम्मान करें। छोटे-छोटे सरप्राइज से जताएं प्यार रिश्ते में उत्साह बनाए रखने के लिए कभी-कभी छोटे सरप्राइज देना जरूरी होता है। कुछ कपल्स अपने पार्टनर को अचानक एक फूल, उनकी पसंदीदा चॉकलेट या कोई छोटा गिफ्ट देकर सरप्राइज कर देते हैं। साथ में नए अनुभवों का आनंद लेना सफल रिश्ते की खासियत यह होती है कि कपल्स साथ में नए अनुभव साझा करते हैं। वे नई एक्टिविटीज या शौक अपनाते हैं, जैसे किसी एडवेंचर ट्रिप पर जाना, नई भाषा सीखना या किसी क्रिएटिव काम को साथ सीखना और करना। भविष्य के सपने साझा करना जब कपल्स मिलकर सपने देखते हैं और अपने भविष्य के लिए प्लानिंग करते हैं, तो उनका रिश्ता और मजबूत होता है। चाहे वह एक नई जगह यात्रा की योजना हो या अपने सपनों का घर खरीदना। मिलकर गोल्स सेट करने से कपल्स में अपनापन और उत्साह बना रहता है। ईमानदारी और भरोसे की नींव पर रिश्ता रखना कपल्स, जो एक-दूसरे के प्रति ईमानदार रहते हैं, उनका रिश्ता सबसे मजबूत होता है। ऐसे कपल्स कभी भी एक-दूसरे से झूठ नहीं बोलते और छोटी-छोटी बातों में भी सच्चाई बनाए रखते हैं। ऐसे में रिश्ते में ताजगी बनी रहती है। गुस्से में भी सम्मान और प्यार बनाए रखना किसी भी रिश्ते में मतभेद होना आम बात है, लेकिन समझदार कपल्स गुस्से में भी एक-दूसरे का सम्मान करना नहीं भूलते। वे गुस्से में भी अपने शब्दों पर नियंत्रण रखते हैं और अपनी नाराजगी को प्यार से जाहिर करते हैं। इस आदत से रिश्ते में आपसी समझ बढ़ती है और कपल्स के बीच का प्यार बरकरार रहता है। हर दिन कुछ नया करने की कोशिश कपल्स जो एक-दूसरे से कभी बोर नहीं होते, वे हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करते हैं। कभी एक-दूसरे के लिए डिनर बनाना, तो कभी साथ में पेंटिंग करना या किसी नई एक्टिविटी में हिस्सा लेना। ऐसे कपल्स अपने रिश्ते को नया बनाए रखने के लिए हर रोज कुछ नया आजमाते हैं। इस आदत से उनके रिश्ते में नयापन बना रहता है। कपल्स के बीच के रिश्ते को खुशहाल और मजबूत बनाए रखने के लिए जरूरी है कि वे इन खास आदतों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। यह सच है कि हर रिश्ता अपने आप में खास होता है, लेकिन जब कपल्स एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। प्यार और ईमानदारी से साथ देते हैं, तो उनका रिश्ता समय के साथ और भी गहरा हो जाता है। इन आदतों से न केवल रिश्ते में ताजगी बनी रहती है, बल्कि कपल्स को एक-दूसरे से कभी बोरियत महसूस नहीं होती।
​​​…………………………..
रिलेशनशिप की ये खबर भी पढ़िए
रिलेशनशिप- लॉन्ग-डिस्टेंस रिश्ते में कभी न करें ये 7 काम: रिलेशनशिप काउंसलर के 9 सुझाव लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में लोगों को ज्यादा अटेंशन की जरूरत होती है, क्योंकि इसमें व्यक्ति लंबे समय तक अपने पार्टनर से दूर रहता है। पूरी खबर पढ़िए…