वो कहते हैं न कि ‘फर्स्ट इम्प्रेशन इज द लास्ट इम्प्रेशन।’ मतलब अगर पहली मुलाकात में सामने वाले व्यक्ति पर प्रभाव नहीं डाल पाए तो उसके मन में आपके लिए गलत धारणा बन जाती है। इसीलिए किसी के साथ अपनी पहली मुलाकात में एक छाप छोड़ना जरूरी होता है। इसी तरह अपनी पहली डेट पर भी लोगों को बेहद सावधान रहने की जरूरत होती है। जब भी कोई किसी के साथ पहली बार डेट पर जाता है तो उसके मन में घबराहट और उत्साह समेत कई तरह की फीलिंग्स आती हैं। ऐसी भावनाएं आना भी स्वाभाविक हैं। लेकिन कभी-कभी इन्हीं फीलिंग्स में डूबकर लोग अपनी पहली डेट पर ही सामने वाले व्यक्ति से कुछ गलत सवाल पूछ लेते हैं, जिससे उनकी दूसरी डेट पर जाने की संभावनाएं खत्म हो जाती हैं। तो आज रिलेशनशिप कॉलम में हम बात करेंगे कि पहली डेट पर व्यक्ति को कौन से सवाल नहीं पूछने चाहिए। साथ ही जानेंगे कि आखिर कौन से वे सवाल हैं, जिन्हें पहली डेट पर पूछने चाहिए। पहली डेट क्यों खास होती है? किसी भी रिश्ते का भविष्य बहुत हद तक पहली डेट पर ही निर्भर होता है। इसलिए पहली डेट हर किसी के लिए बेहद खास होती है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए लोग हर संभव प्रयास भी करते हैं। लेकिन अगर हम पहली ही डेट पर किसी को इम्प्रेस करना चाहते हैं तो बात करते समय सावधानी से अपने शब्दों का चयन करना जरूरी है। अगर सबकुछ सही रहा तो हमारे पास अपनी बात कहने के लिए बहुत समय होगा। इसलिए पहली डेट पर बात करते हुए बहुत सतर्कता बरतनी चाहिए। पहली डेट पर कौन से सवाल नहीं पूछने चाहिए पहली डेट का मतलब होता है, किसी को जानना और यह पता लगाना कि क्या आपके बीच कोई केमिस्ट्री है। आप दोनों की वाइब्स कैसी हैं। हालांकि इस मौके पर ओवर पर्सनल या क्रिटिकल सवाल पूछने से सावधान रहना चाहिए, क्योंकि ऐसे सवाल किसी को भी परेशान कर सकते हैं। नीचे ग्राफिक में दिए गए कुछ सवालों पर एक नजर डालें, जिन्हें पहली डेट पर पूछने से बचना चाहिए। पहली डेट पर रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सवाल पूछना ठीक नहीं पहली डेट पर किसी से यह पूछना कि आप अभी तक सिंगल क्यों हैं, ये उसे असहज महसूस कराने के साथ-साथ आपकी पहली डेट भी खराब कर सकता है। ऐसे में इस सवाल को बाद की डेट के लिए सुरक्षित रखना ज्यादा उचित है। पिछले रिश्ते से जुड़ा सवाल पूछना भी अनैतिक पहली डेट पर हमें किसी की पिछली लव लाइफ से जुड़ी कोई भी बात पूछने से बचना चाहिए। यह एक बहुत ही प्राइवेट सवाल है और कोई भी व्यक्ति पहली मुलाकात में इसका जवाब देने में सहज नहीं होता। चिंता न करें। अगर पहली डेट अच्छी रही तो आपके पास उसकी पिछली लव लाइफ को समझने के लिए पर्याप्त समय होगा। गलत सवाल पहली डेट को कैसे खराब करता है पहली डेट एक-दूसरे को जानने और मौज-मस्ती करने के बारे में होती है। बहुत सारे सवाल पूछने से माहौल खराब हो सकता है। पहली डेट पर व्यक्तिगत या संवेदनशील सवाल पूछना घुसपैठ करने जैसा लगता है। इससे वह डिफेंसिव हो सकता है। ऐसा लग सकता है कि आप उसे जज कर रहे हैं। यह डेट को इंटरव्यू जैसा बना सकता है। पहली डेट पर कौन से सवाल पूछे जा सकते हैं अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर पहली डेट पर कौन से सवाल पूछे जा सकते हैं। इस मौके पर अपने बारे में किस्से साझा करना बातचीत को मजेदार बना सकता है। नीचे दिए गए ग्राफिक में देखें कि पहली डेट पर कौन से सवाल पूछने चाहिए। पहली डेट पर बातचीत को कैसे प्रभावी बनाएं पहली डेट हमेशा के लिए यादगार होती है। इसे मजेदार, दिलचस्प और प्रभावी बनाने के लिए बातचीत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आइए नीचे पॉइंटर्स में इसके बारे में कुछ टिप्स पर बात करते हैं। क्या पहली डेट पर सेल्फी लेना ठीक है? डॉ. गीतांजलि शर्मा बताती हैं कि पहली डेट पर किसी से सेल्फी के लिए पूछना बहुत ही गलत कदम है। सबसे पहली बात तो हर कोई पोज देने में सहज नहीं होता और दूसरा आप अभी-अभी मिले हैं तो साथ में सेल्फी लेना अच्छा आइडिया नहीं है। क्योंकि इस समय खुद आपको पता नहीं है कि आप आगे और डेट पर जाएंगे या नहीं।