वैलेंटाइन वीक के हर दिन में कुछ खास होता है। इस दौरान कपल्स एक-दूसरे से प्यार जताने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। अगर आप भी इन्हीं कपल्स में से एक हैं, तो वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन यानी टेडी डे आपके लिए बेहतरीन मौका है। इस टेडी डे पर आप अपने पार्टनर को एक प्यारा सा टेडीबियर गिफ्ट दे सकते हैं। किसी क्यूट बच्चे की तरह दिखने वाला टेडीबियर आपके रिश्ते में गर्माहट ला सकता है। यह सिर्फ एक खिलौना नहीं है, बल्कि प्यारा सा गिफ्ट है, जो आपके रिश्ते में और भी ज्यादा प्यार और नजदीकी ला सकता है। ऐसे में आज हम रिलेशनशिप में जानेंगे कि- वेलेंटाइन वीक में क्यों मनाते हैं टेडीबियर डे भले ही पूरी दुनिया टेडीबियर को सिर्फ एक खिलौने की नजर से देखती है, लेकिन प्यार में डूबे दिलों के लिए यह प्यार के एहसास से कम नहीं होता है। प्रेमी जोड़ों के लिए यह सिर्फ गिफ्ट नहीं है, बल्कि अपने पार्टनर को हर रोज महसूस करने का एक जरिया है। जब आप अपने पार्टनर को टेडीबियर गिफ्ट करते हैं तो सिर्फ आप ही अपनी भावनाएं नहीं बयान करते हैं। आपकी अनुपस्थिति में, आपका पार्टनर भी टेडीबियर के साथ अपनी भावनाओं को साझा करता है। साथ ही यह गिफ्ट आपके पार्टनर को आपकी मौजूदगी का एहसास कराता है। जब भी हम कुछ अच्छा देखते-सुनते हैं तो अच्छा महसूस करते हैं। ऐसे में पार्टनर से मिला प्यारा सा टेडीबियर, जिसकी आंखों में मासूमियत भरी हो, प्यारी सी मुस्कान हो और नरम छुअन हो, हमारे मन में जादुई एहसास पैदा करता है। ऐसे में वैलेंटाइन वीक में मिला टेडीबियर का यह अनूठा तोहफा आपके पार्टनर को अच्छा महसूस कराता है। साथ ही यह एक प्यारे से रिमाइंडर का काम करता है और बताता है कि आप हमेशा उनके साथ हैं, चाहे कुछ भी हो जाए। टेडीबियर आपके रिश्ते को और भी खास और खूबसूरत बनाता है। टेडीबियर का मुहब्बत से क्या है कनेक्शन आज से करीब सवा सौ साल पहले, सन् 1902 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट मिसिसिपी के जंगलों में भालू के शिकार पर निकले। दिनभर भटकने के बाद भी उन्हें एक भी भालू नहीं दिखा। राष्ट्रपति रूजवेल्ट के शिकार की तलब पूरी करने के लिए, उनके मातहत कहीं से भालू का एक बच्चा पकड़कर ले आए। इसके बाद रूजवेल्ट से भालू के बच्चे पर निशाना लगाने की गुजारिश की गई। रूजवेल्ट ने निरीह प्राणी पर अपनी राइफल तान दी और उनके मातहत तालियां बजाने के लिए तैयार हो गए। इसी दौरान राष्ट्रपति रुजवेल्ट ने उस भालू के बच्चे की बोलती हुई आंखों में देखा। इसके बाद ट्रिगर पर तनी हुई उनकी उंगलियां कांप गई और वे बंदूक चलाने की हिम्मत नहीं कर पाए। यह खबर पूरे देश में फैल गई। वॉशिंगटन पोस्ट के कार्टूनिस्ट क्लिफर्ड बेरीमैन ने इस घटना पर एक कार्टून बनाया, जो 16 नवंबर, 1902 को वॉशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित हुआ। इस कार्टून से प्रभावित होकर न्यूयार्क शहर के ब्रुकलिन में रहने वाले टॉयमेकर मॉरिस मिक्टॉम ने एक नया खिलौना बनाने का फैसला किया। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर यह खिलौना बनाया। खिलौने के नामकरण के लिए उन्होंने राष्ट्रपति रूजवेल्ट को चिट्ठी लिखी और इसका नाम राष्ट्रपति के निकनेम टेडी पर रखने की अनुमति मांगी, जिसके लिए राष्ट्रपति ने झट से सहमति दे दी। इसके बाद टेडीबियर चलन में आया और प्यार का प्रतीक बन गया। टेडी क्यों है छोटे बच्चों का सबसे प्यारा दोस्त ब्रिटेन के मशहूर दार्शनिक डोनॉल्ड विनकॉट ने ‘ट्रांजिशनल ऑब्जेक्ट’ की एक थ्योरी दी थी। इस थ्योरी के अनुसार, जब कोई भी बच्चा अपनी मां से अलग रहना शुरू करता है तो उसे किसी सहारे की जरूरत होती है। इस समय उसे किसी ऐसे ऑब्जेक्ट की जरूरत होती है, जो मां की कमी को पूरा कर सके। ऐसे समय में बड़ी-बड़ी आंखों वाला, मुस्कुराता हुआ चेहरा लिए टेडीबियर बच्चों के लिए मां की कमी को पूरा करने का सहारा बनता है। धीरे-धीरे बच्चों का इस टेडीबियर से गहरा लगाव हो जाता है। टेडीबियर के साथ बच्चे को लगने लगता है कि उसे मां का प्यार मिल रहा है। टेडीबियर के साथ वह मां के साथ होने जितनी सुरक्षा, स्नेह और प्यार महसूस करता है। यही कारण है कि टेडीबियर छोटे बच्चों का सबसे प्यारा दोस्त और साथी बन जाता है। अलग–अलग रंगों के टेडीबियर अलग भावनाओं के प्रतीक टेडीबियर, वह मासूम सा खिलौना है, जो अपने क्यूट से चेहरे और बोलती हुई आंखों के जरिए झटपट किसी के दिल में जगह बना लेता है। अलग-अलग रंगों के टेडीबियर भी अपनी अलग कहानी कहते हैं। हर रंग एक खास एहसास और इमोशन को दिखाता है। आइए इसे ग्राफिक के जरिए समझते हैं। लवर को देने के लिए टेडी के कुछ आइडियाज अगर आप टेडीबियर को लेकर कंफ्यूज हैं या समझ नहीं पा रहे हैं कि पार्टनर को इस खास दिन पर कौन सा टेडीबियर गिफ्ट करें, तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन आइडियाज लेकर आए हैं। लाल रंग का टेडीबियर- यह टेडी मुहब्बत और रूमानियत का प्रतीक है। अपने संभावित प्रेमी या प्रेमिका को आप इस वैलेंटाइन लाल रंग का टेडी देकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। कपल टेडी- आप एक टेडीबियर की जगह दो टेडिबियर्स का जोड़ा भी गिफ्ट कर सकते हैं। यह हमेशा साथ रहने, एक-दूसरे का साथ निभाने की याद दिलाएगा। टेडी, जिसके हाथों में दिल है- आप अपने प्रेमी को एक ऐसा टेडी गिफ्ट दे सकते हैं, जिसने अपने दोनों हाथों में एक हार्ट ले रखा है। उस पर प्यार का कोई स्लोगन या ‘आय लव यू’ लिखा हो सकता है। टेडी, जिसके हाथों में गुलाब या चॉकलेट है- वैसे तो रोज डे और चॉकलेट डे बीत गया है, लेकिन आप ऐसा टेडीबियर भी दे सकते हैं, जिसने गुलाब, चॉकलेट या आपके लवर की कोई पसंदीदा चीज अपने हाथों में ले रखी है। शायरना टेडीबियर- टेडीबियर के हाथों में एक लिफाफा भी हो सकता है, जिसमें आपके लवर के लिए कोई कविता या शायरी लिखी हुई है। पर्सनलाइज्ड टेडीबियर- इसके अलावा आप अलग से आपके पार्टनर के पसंदीदा रंग, डिजाइन और साइज का टेडी भी बनवा सकते हैं। उसमें उनका कोई पसंदीदा कोट, शायरी या किसी फेवरेट गाने की लाइन भी जोड़ सकते हैं। पिलो टेडीबियर- आप अपने लवर को टेडीबियर के शेप वाला पर्सनलाइज्ड पिलो टेडी भी दे सकते हैं, जो उन्हें तकिए का आराम भी दे और हमेशा आपकी याद भी दिलाए।