रिलेशनशिप- रोमांटिक रिश्ते से पहले जरूरी दोस्ती:क्या दोस्त बन सकता है एक अच्छा लाइफ पार्टनर, रिलेशनशिप कोच ने बताए 6 कारण

दोस्ती दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक है। ये एक बराबरी का रिश्ता है। इस रिश्ते में कोई भी छोटा-बड़ा नहीं होता है। इसमें कोई किसी के ऊपर अधिकार नहीं जमाता है। दोस्ती बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों के इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है। इसे किसी अन्य रिश्ते की तरह टेकेन फॉर ग्रांटेड नहीं लिया जाता है। ऐसे में अगर दोस्ती को प्यार, शादी या रोमांटिक रिश्ते की बुनियाद बनाया जाए तो सबसे अच्छी बात इसमें बराबरी होगी। इससे रिश्ता लंबे समय तक चलेगा। दोस्ती से प्यार में बदले रिश्ते की सबसे खूबसूरत बात ये है कि इसमें दिखावे की जगह नहीं होती है। लोग एक-दूसरे को बिना किसी फिल्टर के जानते-समझते हैं। इसलिए अगर दोस्ती को रोमांटिक रिश्ते में बदला जाए तो इसके सफल होने की ज्यादा संभावना रहती है। तो आज रिलेशनशिप कॉलम में बात रोमांटिक रिश्ते में आने से पहले दोस्ती करने की। साथ ही जानेंगे कि- दोस्ती से करें रोमांटिक रिश्ते की शुरुआत दोस्ती एक ऐसा बंधन है, जिसमें लोग एक-दूसरे को बिना शर्त स्वीकार करते हैं। जब दोस्ती में प्यार और रोमांस का टच जुड़ता है तो ये रिश्ता और मजबूत हो जाता है। दोस्ती से प्यार की जर्नी एक-दूसरे की छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखने और साथ में सुख-दुख शेयर करने से शुरू होती है। इससे ये रिश्ता अन्य रिश्तों से ज्यादा भरोसेमंद होता है। रोमांटिक रिश्ते से पहले दोस्ती करना कई मायनों में बेहतर है। इसे नीचे दिए ग्राफिक से समझिए- आइए, अब ऊपर दिए पॉइंट्स के बारे में विस्तार से बात करते हैं। एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझते हैं रोमांटिक रिलेशनशिप में आने से पहले दोस्ती करने से दोनों को एक-दूसरे के स्वभाव, आदतों और पसंद-नापसंद को समझने का पर्याप्त समय मिलता है। इससे रिश्ते में आने के बाद दोनों एक-दूसरे की बेहतर तरीके से केयर कर पाते हैं। साथ में ज्यादा समय बिताने का मौका मिलता है दोस्ती में दोनों को एक-दूसरे के साथ ज्यादा समय बिताने का मौका मिलता है। वे साथ में घूमने-टहलने से लेकर डिनर डेट तक एंजॉय करते हैं। इससे भविष्य में रोमांटिक रिश्ते में आने के बाद दोनों एक-दूसरे के साथ खुश रहते हैं। रिश्ते में भरोसा बढ़ता है दोस्ती में जब दोनों लोग एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करते हैं तो धीरे-धीरे उनके बीच विश्वास बढ़ता है। रोमांटिक रिश्ते में आने के बाद ये भरोसा और मजबूत होता जाता है। अपनी बातें खुलकर शेयर करते हैं अच्छे दोस्त बिना किसी डर या झिझक के एक-दूसरे से अपनी सभी बातें शेयर करते हैं। यही अच्छाई आगे चलकर रोमांटिक रिलेशनशिप को मजबूत बनाती है। एक-दूसरे के प्रति ईमानदार रहते हैं दोस्ती में औपचारिकता की कोई जगह नहीं होती है। ये रिश्ता ईमानदारी पर आधारित होता है। ईमानदारी किसी भी रिश्ते के लिए बेहद जरूरी है। अपने विवाद आसानी से सुलझाते हैं दोस्ती में होने वाले छोटे-मोटे विवाद या मतभेद चुटकी में सुलझा लिए जाते हैं। इससे रोमांटिक रिलेशनशिप में आने के बाद किसी भी समस्या को बिना तनाव के हल किया जा सकता है। दोस्त इसलिए बन सकता है एक अच्छा लाइफ पार्टनर दोस्ती में लोग एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं, जो कि शादी या रोमांटिक रिश्ते के लिए बेहद जरूरी है। इसे नीचे ग्राफिक से समझिए- आइए, अब ऊपर दिए पॉइंट्स के बारे में विस्तार से बात करते हैं। बदलाव की जरूरत नहीं होती दोस्ती में किसी को भी अपने स्वभाव को बदलने की जरूरत नहीं पड़ती है। इससे रोमांटिक रिश्ते में आने के बाद किसी भी प्रकार का कोई दबाव महसूस नहीं होता है। दोस्ती में दिखावा नहीं होता दोस्ती में लोग एक-दूसरे के सामने बिना किसी दिखावे के रहते हैं। इससे रिश्ते में ईमानदारी बनी रहती है और दोनों को अपनी सच्चाई छुपाने की जरूरत नहीं पड़ती है। दोनों के बीच कम्युनिकेशन होता बेहतर दोस्ती में पहले से ही अच्छा कम्युनिकेशन होता है, इसलिए झगड़े भी कम होते हैं। अगर झगड़े या मतभेद होते भी हैं तो वे ज्यादा समय तक टिक नहीं पाते। उसका समय पर हल निकाल लिया जाता है। एक-दूसरे को जज नहीं करते दोस्ती का आधार ही होता है, बिना किसी जजमेंट के एक-दूसरे को अपनाना। दोस्त वही होते हैं, जो हमें हमारी खामियों के साथ स्वीकार करते हैं। गलतियों पर हमारा मजाक नहीं उड़ाते, बल्कि उसे सुधारने में मदद करते हैं। इसलिए दोस्त के साथ रिश्ते में आने के बाद रिश्ता लंबा चल सकता है। एक-दूसरे की आदतों से होते परिचित दोस्त एक-दूसरे की भावनाओं, सोचने के तरीकों, आदतों और स्वभाव से पूरी तरह परिचित होते हैं। इससे रोमांटिक रिश्ते में आने के बाद किसी तरह की समस्या नहीं होती और दोनों सहज रहते हैं। दोस्ती से रोमांटिक रिश्ते में आने के लिए न करें जल्दबाजी दोस्ती और रिलेशनशिप दोनों में फर्क होता है। दोस्ती में दोनों के लिए अपने-अपने पर्सनल स्पेस की ज्यादा आजादी होती है, जबकि रिलेशनशिप में कुछ सीमाएं और जिम्मेदारियां होती हैं। इस अंतर को समझना जरूरी है ताकि रिश्ता हेल्दी बना रहे। जब दोस्ती रोमांटिक रिश्ते की ओर बढ़ती है तो कुछ बदलाव आ सकते हैं। दोस्ती में जो सहजता होती है, वह कभी-कभी रिश्ते में दबाव महसूस करा सकती है। इस बदलाव के लिए मानसिक रूप से तैयार रहें। ध्यान रखें कि रोमांटिक रिलेशनशिप के लिए दोनों का तैयार होना जरूरी है। इसमें किसी भी तरह की जल्दबाजी न करें।