रिलेशनशिप– वैलेंटाइन वीक की शुरुआत लाल गुलाबों से:यह फूल क्यों है मुहब्बत का प्रतीक, पार्टनर को एक गुलाब दें या पूरा गुलदस्ता

वैलेंटाइन डे का नाम सुनते ही जेहन में सबसे पहले रोज डे का ख्याल आता है। रोज डे यानी प्यार के सप्ताह का पहला दिन, जिसमें कपल्स एक-दूसरे से प्यार का इजहार करते हुए लाल गुलाब देते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि लाल गुलाब ही क्यों दिया जाता है? हर साल वैलेंटाइन डे पर लाल गुलाब के साथ प्यार का इजहार करने की परंपरा कैसे बन गई? क्या आपने कभी सोचा है कि प्यार के इजहार के लिए गुलाब को ही क्यों चुना गया? जबकि इसके लिए चॉकलेट्स, ज्वेलरी और न जाने कितने और तरीके हैं। दरअसल, इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है। आज हम रिलेशनशिप में इसी कहानी के बारे में जानेंगे और साथ ही जानेंगे कि- कैसे शुरू हुई गुलाब देने की परंपरा? वैलेंटाइन डे पर गुलाब देने की परंपरा 17वीं सदी के अंत में शुरू हुई। जब स्वीडन के राजा चार्ल्स 12वें पर्शिया की यात्रा पर गए और वहां उन्होंने फूलों की भाषा की बारे में सुना। यानी बिना बोले, सिर्फ फूलों के रंगों के जरिए अपनी भावनाएं जाहिर करने का अनूठा तरीका। इसके बाद यह फैशन स्वीडन आया और देखते-ही-देखते पूरे यूरोप में ट्रेंड बन गया। हर रंग के फूल के पीछे अलग-अलग संदेश फूलों की भाषा में, हर रंग का एक अलग अर्थ होता है। इसमें लोग फूलों के जरिए अपनी भावनाओं को एक-दूसरे से शेयर करते हैं। आइए इसे ग्राफिक के जरिए समझते हैं। पीला गुलाब पीले रंग को दोस्ती का प्रतीक माना जाता है। जब आप किसी दोस्त को पीला गुलाब देते हैं तो यह दिखाता है कि आप उसकी मित्रता को बहुत महत्व देते हैं। गुलाबी गुलाब पिंक गुलाब शुकराना का प्रतीक है। आप अपने दोस्त को भी गुलाबी रंग का गुलाब दे सकते हैं। इसका अर्थ हुआ कि उसकी दोस्ती के लिए आप शुक्रगुजार हैं। लाल गुलाब लाल गुलाब को हमेशा प्रेम और आकर्षण का प्रतीक माना गया है। यह गहरे और सच्चे प्यार का इजहार करने का तरीका है। सफेद गुलाब सफेद रंग को शांति, पवित्रता और सादगी का प्रतीक माना जाता है। यह सामने वाले के प्रति सम्मान जताने के लिए दिया जाता है। एक फूल और गुलदस्ता देने के पीछे का क्या संदेश है? क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है कि पार्टनर को गुलाब का एक फूल दूं या पूरा गुलदस्ता? दरअसल, गुलाबों की संख्या के पीछे भी एक खास संदेश छुपा होता है। आइए इसे ग्राफिक के जरिए समझते हैं। एक गुलाब का अर्थ एक गुलाब देने का अर्थ है कि आपको किसी से पहली नजर में ही प्यार हो गया था। इसे प्यार का पहला एहसास भी कहा जा सकता है। दो गुलाब का अर्थ जब आप किसी को दो गुलाब देते हैं तो इसका मतलब है कि आप सामने वाले से बेइंतहा प्यार करते हैं। तीन गुलाब का अर्थ तीन गुलाब रिश्ते की तीसरी सालगिरह पर दिए जाते हैं। इससे पता चलता है आप एक-दूसरे के साथ बिताए गए समय की कद्र करते हैं। 6 गुलाब का अर्थ 6 गुलाबों का गुलदस्ता देने का अर्थ है कि आप हमेशा अपने पार्टनर के साथ रहना चाहते हैं। 10 गुलाब का अर्थ दस गुलाब देने का मतलब है कि आप पार्टनर को अपनी जिंदगी का परफेक्ट साथी मानते हैं और उनके साथ हर पल बिताना चाहते हैं। 15 गुलाब का अर्थ यदि आप पार्टनर के किसी खास दिन, जैसे बर्थडे या एनीवर्सरी को भूलते हैं तो पंद्रह गुलाब भेजकर माफी मांग सकते हैं। इससे पता चलता है कि आप अपनी गलती को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। 101 गुलाबों का गुलदस्ता वहीं जब आप 101 गुलाबों का गुलदस्ता देते हैं तो इससे पता चलता है कि आप उस व्यक्ति के साथ जीवन बिताना चाहते हैं। साथ ही आप कमिटमेंट करते हैं कि जीवन भर साथ रहेंगे। 99 गुलाबों का गुलदस्ता 99 गुलाबों का गुलदस्ता बताता है कि आप पार्टनर के साथ हर मुश्किल घड़ी में खड़े रहेंगे। भले ही समय कितना बुरा हो। रोज डे पर गुलाब देने का सही तरीका वैलेंटाइन वीक के पहले दिन अगर आप भी पार्टनर को गुलाब देने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ बातों ध्यान रखें। जैसेकि– सही समय पर दें– गुलाब देने का सबसे अच्छा समय सुबह का होता है। अगर आप दोनों साथ रहते हैं तो पार्टनर की नींद खुलने से पहले उनके लिए गुलदस्ता ला सकते हैं। इससे आपके पार्टनर के दिन की शुरुआत खुशियों से भरी होगी। सुंदर पैकिंग में दें– गुलाब को खास तरीके से पैक करवाएं। खूबसूरत रिबन या गिफ्ट बॉक्स में सजाकर इसे और भी खास बना सकते हैं। भावनाओं के साथ देना– गुलाब देना सिर्फ रोज डे की औपचारिकता नहीं है। यह दिल की बात कहने का अवसर भी है। ऐसे में आप एक नोट के जरिए अपनी भावनाओं का खूबसूरत शब्दों में इजहार सकते हैं। इस नोट को आप फूलों के साथ पार्टनर को दे सकते हैं। लंबी दूरी तय कर मिलने जा रहे हैं तो रखें इस बात का ख्याल पार्टनर से लंबी दूरी तय करके मिलने जा रहे हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि गुलाब ताजे बने रहें। मुरझाए हुए फूल गलत संदेश दे सकते हैं और आपकी कोशिश को कमजोर कर सकते हैं। इसलिए फूलों को सही तरीके से पैक करें। जहां आप पार्टनर से मिलने जा रहे हैं, वहां के नजदीकी फ्लावर शॉप से भी फूल खरीद सकते हैं। इससे फूल मुरझाएंगे नहीं और ताजे बने रहेंगे।