मणिकर्णिका फिल्म्स के ऑफिस को बीएमसी ने ध्वस्त कर दिया। कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले ही। शिवसेना की बदले की भावना से की गई इस हरकत और अपने सपने के टूटने पर कंगना बेहद भावुक हो गईं। पाली हिल वाले घर पहुंचकर उन्होंने एक मैसेज रिकॉर्ड किया। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के लिए और सीधे तौर पर चेतावनी दी – आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा।