रूट मोबाइल का आईपीओ बुधवार को खुल गया है। बोली के पहले ही दिन यह आईपीओ 98.94 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है। एक्सचेंज पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक आईपीओ को 1.21 करोड़ इक्विटी स्टॉक्स के ऑफर्स में से 1.19 करोड़ इक्विटी स्टॉक्स के लिए बोली मिली है। यह आईपीओ 11 सितंबर को बंद होगा।
पहले दिन रिटेल निवेशकों का रिस्पॉन्स अच्छा रहा, क्योंकि उनके रिजर्व हिस्से में 176 फीसदी की सब्सक्रिप्शन देखी गई है। आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी और गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 15 फीसदी शेयर आरक्षित रखे गए हैं।
फिक्स्ड प्राइस बैंड
क्लाउड कम्युनिकेशन सर्विस देने वाली कंपनी रूट मोबाइल के आईपीओ का प्राइस बैंड 345-350 रुपए फिक्स्ड किया गया है। इस आईपीओ का लॉट साइज 40 शेयरों का है। कंपनी ने आईपीओ से करीब 600 करोड़ रुपए का फंड जुटाने लक्ष्य रखा है। कंपनी ने वैश्विक स्तर पर जून 2020 तक 30,150 से अधिक कस्टमर्स के लिए सर्विसेज दी थी।
आईपीओ से मिलने वाले फंड का खर्च
कंपनी आईपीओ के जरिए 240 करोड़ रुपए के नए स्टॉक भी जारी कर रही है। इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर संदीप कुमार गुप्ता और राजदीप कुमार गुप्ता अपनी हिस्सेदारी से 360 करोड़ रुपए की बिक्री पेशकश कर रहे हैं। कंपनी आईपीओ से मिलने वाले फंड को कर्ज भुगतान, अधिग्रहण और अन्य स्ट्रेटजिक कार्यों में खर्च करेगी। इसके अलावा कंपनी का मुंबई में ऑफिस खोलने की भी योजना है।
15 एंकर निवेशकों से जुटाए 180 करोड़ रुपए
इससे पहले कंपनी ने 15 एंकर निवेशकों से करीब 180 करोड़ रुपए जुटा लिए थे। इसमें फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड, गोल्डमैन सैश, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, कुवैत इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, वैंटेज इक्विटी फंड, एक्सिस म्यूचुअल फंड, मैक्वेरी, थेलेमे मास्टर फंड, एसबीआई म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, निप्पॉन इंडिया, आदित्य बिड़ला सन लाइफ, आईआईएफएल और मिराए एसेट म्यूचुअल फंड शामिल हैं। आईपीओ के बाद स्टॉक की लिस्टिंग एनएसई और बीएसई दोनों में होगी।
रूट मोबाइल का मुख्य कारोबार
रूट मोबाइल लिमिटेड का मुख्य काम ओटीटी और मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर (एमएनओ) के लिए ओम्नीचैनल क्लाउड कम्युनिकेशन सर्विस है। कंपनी के पास एमएनओ कंपनी को साल 2004 में शुरु किया गया था। कंपनी के पास बड़े सोशल मीडिया कंपनियों, बैंकिंग और फायनेंशियल सर्विसेज, एविएशन, रिटेल, ई-कॉमर्स, लॉजिस्टिक, हेल्थ, हॉस्पिटैलिटी और टेलीकॉम सेक्टर सहित अन्य का बड़ा कस्टमर बेस भी है। जून में समाप्त पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 309.6 करोड़ रुपए रहा था।