कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, एक्टर राजपाल यादव और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा को बुधवार को पाकिस्तान से धमकी भरा ई-मेल आया है। इसमें लिखा है- हम अगले 8 घंटों के अंदर आपके रिएक्शन की उम्मीद करते हैं। अगर ऐसा नहीं किया तो हम मान लेंगे कि आप इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। और हम एक्शन लेंगे। 8 घंटे में मांगा ईमेल का जवाब हम आपकी एक्टिविटी पर नजर बनाए हुए हैं। हम आपके ध्यान में सेंसेटिव मामला लाए हैं। ये कोई पब्लिक स्टंट या आपको परेशान करने की कोशिश नहीं है। हमारी आपसे रिक्वेस्ट है कि इसे बहुत गंभीरता से लें और गोपनियता बनाए रखें।अगर ऐसा नहीं किया तो ये आपके प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर असर डाल सकता है। हम अगले 8 घंटे में इस ईमेल का रिएक्शन चाहते हैं। ऐसा नहीं किया तो हम मान लेंगे कि आपने इसे गंभीरता से नहीं लिया है। हम आपके खिलाफ एक्शन लेंगे। मेल में लिखा- बिश्नोई नहीं पाकिस्तान से आए ई-मेल के आखिर में लिखा है- हम बिश्नोई नहीं हैं। मुंबई पुलिस ने राजपाल यादव की शिकायत पर FIR दर्ज की है। साथ ही पुलिस को सुगंधा मिश्रा और रेमो की तरफ से भी शिकायत मिली है। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है।