चार महीने बाद आए पहले आईपीओ रोसारी बायोटेक ने निवेशकों को पहले ही दिन 58 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। गुरुवार को यह शेयर बीएसई पर 57.65 प्रतिशत बढ़कर 670 रुपए पर लिस्ट हुआ। इसका आईपीओ प्राइस 425 रुपए तय किया गया था। हालांकि बाद में यह शेयर इश्यू प्राइस की तुलना में 80 प्रतिशत ऊपर था जो 804 रुपए तक गया। उधर 27 जुलाई से माइंडस्पेस बिजनेस पार्क रिट का आईपीओ आ रहा है।
चार महीने बाद यह पहला आईपीओ
बता दें कि आईपीओ बाजार में लंबे समय से सूखा चल रहा था। जनवरी से लेकर अब तक महज एक आईपीओ केवल एसबीआई कार्ड्स का आया था। उसके चार महीने बाद रोसारी का आईपीओ 13 जुलाई को खुला था और 15 को बंद हुआ था। कंपनी ने 423-425 रुपए के मूल्य पर आईपीओ लाया था। इसके जरिए 496 करोड़ रुपए कंपनी ने जुटाई थी। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3,765 करोड़ रुपए था।
प्रमोटर्स की होल्डिंग 72 प्रतिशत हुई
रोसारी के आईपीओ को लेकर विश्लेषकों को उम्मीद थी कि यह 130 से 175 रुपए के प्रीमियम पर लिस्ट होगा। लेकिन यह शेयर 225 रुपए से ज्यादा पर लिस्ट हुआ है। एक्सचेंज ने इसके लिए 20 प्रतिशत की अपर और लोअर लिमिट तय की है। कंपनी में प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप की शेयर होल्डिंग 95 प्रतिशत से घटकर 72.69 प्रतिशत पर आ गई है। रोसारी के आईपीओ को 79 गुना के करीब सब्सक्रिप्शन मिला था।
माइंडस्पेसलाएगा 4,500 करोड़ का आईपीओ
मूलरूप से स्पेशियालिटी केमिकल के बिजनेस में शामिल रोसारी के आईपीओ को लेकर बाजार का रूख तय होना था। अगर यह आईपीओ फेल हो जाता तो आईपीओ बाजार आगे और कमजोर होता। लेकिन इसके सब्सक्रिप्शन को देखते हुए इस साल में आईपीओ में तेजी आने की उम्मीद हो रही है। उधर माइंडस्पेस बिजनेस पार्क रिट का आईपीओ 27 जुलाई को खुल रहा है। कंपनी 4,500 करोड़ रुपए इस आईपीओ से जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने इसके लिए 274 से 275 रुपए का मूल्य तय किया है।
एंबेसी ऑफिस ने अप्रैल 2019 में लाया था रिट आईपीओ
माइंडस्पेस का रिट आईपीओ देश का दूसरा रिट आईपीओ है। इससे पहले एंबेसी ऑफिस पार्क ने रिट का आईपीओ अप्रैल 2019 में लाया था। माइंड स्पेस में के रहेजा कॉर्प और प्राइवेट इक्विटी ब्लैकस्टोन ग्रुप की हिस्सेदारी है। इस आईपीओ में एक हजार करोड़ रुपए का नया इश्यू होगा जबकि बाकी ऑफर फॉर सेल होगा। माइंडस्पेस को 1,125 करोड़ रुपए संस्थागत निवेशकों से मिला है।