रोहित के 11000 वनडे रन पूरे, सेकेंड फास्टेस्ट बैटर:शमी के फास्टेस्ट 200 विकेट, गिल सबसे कम इनिंग में 8 शतक वाले भारतीय; रिकॉर्ड्स

चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। दुबई स्टेडियम में मोहम्मद शमी के 5 विकेट के चलते भारत ने बांग्लादेश की पारी 228 रन पर समेट दी। जवाब में शुभमन गिल की सेंचुरी के दम पर भारत ने 46.3 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। गुरुवार को रिकॉर्ड्स का दिन रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के नाम रहा। रोहित 11 हजार वनडे रन बनाने वाले सेकेंड फास्टेस्ट प्लेयर बने। शुभमन ने 51 इनिंग में 8 वनडे शतक लगाए। बॉल के हिसाब से शमी सबसे तेज 200 वनडे विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं। कोहली ने वनडे में अपने 156 कैच पूरे किए। पढ़िए IND Vs BAN मैच के टॉप-9 रिकॉर्ड्स… फैक्ट्स: 1. रोहित भारत के लिए 17वें ICC टूर्नामेंट में उतरे
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा ICC टूर्नामेंट खेल लिए हैं। उन्होंने 9 टी-20 वर्ल्ड कप, 2 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, 3 चैंपियंस ट्रॉफी और 3 वनडे वर्ल्ड कप खेले हैं। दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 16 ICC टूर्नामेंट में भाग लिया है। 2. बांग्लादेश ने पहले 10 ओवर में 5 विकेट गंवाए
भारत ने आज पहले 10 ओवर में बांग्लादेश के 5 विकेट गिरा दिए। इस समय तक बांग्लादेश ने मात्र 39 रन बनाए थे। इससे पहले 2002 में टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ महज 44 रन पर 6 विकेट भी गंवा चुकी है। 3. विराट के वनडे में 156 कैच पूरे
विराट कोहली के वनडे इंटरनेशनल में 156 कैच पूरे हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी कर ली। सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 140 कैच लिए हैं। 4. शमी ने 104 मैच में 200 वनडे विकेट लिए
पेसर मोहम्मद शमी मैचों के हिसाब से 200 विकेट लेने वाले सेकेंड फास्टेस्ट बॉलर बन गए हैं। उनके अब 104 मैच में 202 विकेट हो गए। इस रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क पहले नंबर पर हैं, उन्होंने 102 मैच में 200 वनडे विकेट पूरे किए थे। 5. शमी ने सबसे कम बॉल फेंककर 200 वनडे विकेट लिए
मोहम्मद शमी ने अपने 200 वनडे विकेट के लिए 5126 बॉल फेंकी। शमी वनडे में सबसे कम बॉल फेंककर 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। दूसरे पायदान पर मिचेल स्टार्क हैं, जिन्होंने 5240 बॉल में 200 विकेट पूरे किए थे। 6. शमी ICC लिमिटेड ओवर्स टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय
मोहम्मद शमी ICC के लिमिटेड ओवर्स टूर्नामेंट यानि 50 ओवर वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी मिलाकर 74 विकेट ले चुके हैं। वे ICC के इन टूर्नामेंट में भारत के टॉप विकेट टेकर बन गए, इसके लिए उन्होंने महज 19 पारियां लीं। दूसरे नंबर पर जहीर खान हैं, जिन्होंने 71 विकेट लिए हैं। 7. शमी ने ICC वनडे टूर्नामेंट में 5वीं बार 5-विकेट हॉल लिया
5-विकेट हॉल यानी किसी भी गेंदबाज द्वारा एक पारी में 5 विकेट लेना होता है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ICC वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार फाइव विकेट हॉल लेने वाले भारतीय बन गए। उन्होंने यह कारनामा 5वीं बार किया। 8. रोहित ने वनडे में सेकेंड फास्टेस्ट 11 हजार बनाए
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने 11 हजार वनडे रन पूरे किए। उन्होंने यह मुकाम हासिल करने के लिए 261 पारियां लीं। रोहित ऐसा करने वाले दूसरे सबसे तेज बैटर बने। रिकॉर्ड में पहले नंबर पर बल्लेबाज विराट कोहली हैं ,जिन्होंने मात्र 222 इनिंग लेकर अपने 11 हजार रन पूरे किए थे। 9. गिल ने 51 इनिंग में 8 वनडे शतक लगाए
शुभमन गिल ने टूर्नामेंट के पहले मैच में नाबाद 101 की पारी खेली। उन्होंने अपना आठवां वनडे शतक लगाया। गिल सबसे कम इनिंग में भारत के लिए 8 वनडे शतक लगाने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने इसके लिए 51 इनिंग लीं। गिल के बाद रिकॉर्ड में शिखर धवन हैं, जिन्होंने 8 शतक के लिए 57 पारियां ली थीं।