रोहित ने अक्षर की हैट्रिक बॉल पर कैच छोड़ा:जाकिर की शू लेस भी बांधी, विकेटकीपर राहुल स्टंपिंग से चूके; टॉप-11 मोमेंट्स

दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। शुभमन गिल के नाबाद शतक और मोहम्मद शमी के फाइव विकेट हॉल के चलते भारत ने 229 रन के लक्ष्य को 46.3 ओवर में हासिल कर लिया। गुरुवार को कई रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। रोहित शर्मा ने अक्षर की हैट्रिक बॉल पर कैच ड्रॉप किया, उन्होंने जाकिर अली की शू लेस बांधी। गिल ने स्टेडियम की दूसरी मंजिल पर सिक्स लगाया। विकेटकीपर राहुल स्टंपिंग करने से चूक गए। पढ़िए भारत Vs बांग्लादेश मैच के टॉप-11 मोमेंट्स… 1. शिखर धवन ट्रॉफी लेकर आए मैच से पहले पूर्व भारतीय प्लेयर शिखर धवन टूर्नामेंट की ट्रॉफी लेकर मैदान पहुंचे। धवन ICC टूर्नामेंट्स में भारत के टॉप बैटर्स में से एक हैं। उन्होंने अगस्त 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। दुबई स्टेडियम में वे भारतीय प्लेयर्स से भी मिले। 2. बच्चों ने विराट कोहली से ऑटोग्राफ लिए भारतीय राष्ट्रगान के समय भारतीय लाइन-अप के साथ आए छोटे बच्चों ने राष्ट्रगान के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को घेर लिया। बाद में विराट ने सभी से हाथ मिलाए और ऑटोग्राफ भी दिए। 3. बांग्लादेश को शुरुआती 2 ओवर्स में 2 झटके बांग्लादशी टीम ने पहले 2 ओवर में 2 विकेट गंवा दिए। यहां सौम्य सरकार बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें मोहम्मद शमी ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। दूसरे ओवर में हर्षित राणा ने कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को विराट कोहली के हाथों कैच कराया। 4. शुभमन का शानदार कैच 7वें ओवर में बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा। मेहदी हसन मिराज को 5 रन के स्कोर पर शमी ने आउट किया। मेहदी हसन ने ओवरपिच बॉल को ड्राइव करने की कोशिश की। यहां बॉल, बैट का बाहरी किनारा लेकर स्लिप में शुभमन गिल के हाथों में चली गई। उन्होंने शानदार कैच लिया। 5. रोहित के कैच ड्रॉप से अक्षर हैट्रिक से चूके 9वें ओवर में अक्षर पटेल ने लगातार दो बॉल पर 2 विकेट लिए। वे हैट्रिक पर थे, लेकिन रोहित से स्लिप पर जाकिर अली का कैच ड्रॉप हो गया और अक्षर हैट्रिक लेने से चूक गए। उन्होंने अपने पहले ओवर की दूसरी बॉल पर तंजिद हसन तमीम (25 रन) और फिर मुश्फिकुर रहीम (शून्य) को पवेलियन की राह दिखाई। 6. पंड्या ने जाकिर का कैच छोड़ा 20वें ओवर में जाकिर अली को दूसरा जीवनदान मिला। कुलदीप यादव के ओवर की 5वीं बॉल पर जाकिर ने मिड ऑफ की ओर बड़ा शॉट खेला, बॉल के नीचे हार्दिक पंड्या थे, लेकिन उन्होंने आसान सा मौका गंवा दिया। यहां जाकिर 20 रन के स्कोर पर खेल रहे थे। 7. केएल राहुल स्टंपिंग करने से चूके 23वें ओवर में जाकिर अली को तीसरा जीवनदान मिला। यहां विकेटकीपर केएल राहुल उन्हें स्टंपिंग करने से चूक गए। इसी ओवर में जाकिर ने तौहीद हृदोय के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी कर ली। 8. रोहित ने जाकिर की शू लेस बांधी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्पोर्ट्समैनशिप दिखाते हुए बांग्लादेशी प्लेयर जाकिर अली के जूतों की लेस बांधी। 33 रन पर 5 विकेट गंवा देने के बाद जाकिर ने बांग्लादेशी पारी को संभालते हुए 68 रन की पारी खेली। 9. गिल ने स्टेडियम की दूसरे मंजिल पर सिक्स लगाया भारतीय पारी के 9वें ओवर में शुभमन गिल ने दुबई स्टेडियम के दूसरी टियर पर सिक्स लगा दिया। यहां तंजिम हसन साकिब ने ओवर की चौथी बॉल शॉर्ट लेंथ की डाली, इसे गिल ने पुल शॉट खेलकर डीप मिडविकेट के ऊपर से सिक्स के लिए भेज दिया। यह सिक्स 98 मीटर का था। 10. जाकिर अली ने राहुल का कैच छोड़ा 37वें ओवर में केएल राहुल को जीवनदान मिला। तस्कीन अहमद के इस ओवर में जाकिर अली से राहुल का कैच ड्रॉप हो गया। राहुल लेंथ बॉल पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे। बॉल स्क्वेयर लेग पर खड़े जाकिर अली के पास गई, लेकिन जाकिर कैच नहीं कर सके। 11. राहुल ने सिक्स लगाकर मैच जिताया केएल राहुल ने 47वें ओवर की तीसरी गेंद पर तंजिम हसन साकिब के खिलाफ छक्का लगाया। इसी के साथ उन्होंने टीम को जीत भी दिला दी। राहुल ने 47 गेंद पर 41 रन बनाए। उनके सामने शुभमन गिल 101 रन बनाकर नॉटआउट रहे। _______________________ मैच से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… रोहित के 11 हजार वनडे रन पूरे, सेकेंड फास्टेस्ट बैटर:शमी के फास्टेस्ट 200 विकेट, गिल सबसे कम इनिंग में 8 शतक वाले भारतीय; रिकॉर्ड्स चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। गुरुवार को रिकॉर्ड्स का दिन रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के नाम रहा। रोहित 11 हजार वनडे रन बनाने वाले सेकेंड फास्टेस्ट प्लेयर बने। शुभमन ने 51 इनिंग में 8 वनडे शतक लगाए। बॉल के हिसाब से शमी सबसे तेज 200 वनडे विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं। कोहली ने वनडे में अपने 156 कैच पूरे किए। पूरी खबर भास्कर इंटरव्यू संन्यास लेने का सोचने लगे थे शमी:बांग्लादेश के 5 विकेट लेकर कमबैक किया, कोच बोले- बार-बार वापसी टलने से निराश थे चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की पहली जीत के हीरो मोहम्मद शमी एक समय संन्यास के बारे में सोचने लगे थे। उन्हें लगने लगा था कि वे इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाएंगे। 34 साल के शमी ने गुरुवार को दुबई के मैदान पर बांग्लादेश के 5 विकेट लेकर जोरदार वापसी की। वे सबसे तेज 200 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने। पूरी खबर