शनिवार सुबह पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2163 में एक यात्री की मौत हो गई। असम के नलबारी निवासी सतीश चंद्र बर्मन (63) अपनी पत्नी कंचन और चचेरे दामाद केशव कुमार के साथ यात्रा कर रहे थे। उड़ान के दौरान सतीश की तबीयत अचानक बिगड़ गई। क्रू मेंबर्स को सूचना मिलते ही पायलट को जानकारी दी गई। पायलट ने तुरंत नजदीकी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। विमान को लखनऊ में उतारने की परमिशन ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल से मंजूरी मिलने के बाद सुबह 10 बजे विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया। एयरपोर्ट की मेडिकल टीम ने जांच के बाद सतीश को मृत घोषित कर दिया। सरोजनी नगर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए KGMU भेज दिया है। 19 मार्च को भी एक यात्री की मौत हुई थी बीते शुक्रवार को भी एक यात्री की फ्लाइट में मौत हो गई थी। घटना एयर इंडिया की फ्लाइट AI-4825 की है। दिल्ली से आने वाली वो फ्लाइट सुबह 8.10 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड हुई। यात्रियों ने बताया था, युवक ने पहले पानी पीया फिर अचानक सीट पर बैठे-बैठे अचेत होने लगा। लैंडिंग के बाद सारे यात्री उतर गए, लेकिन वह बैठा ही रहा। इसके बाद फ्लाइट के क्रू मेंबर्स ने फौरन मेडिकल टीम को बुलाया, लेकिन तब तक यात्री की मौत हो चुकी थी।
खबर लगातार अपडेट की जा रही है…