लखनऊ सुपर जायंट्स के फैंस मायूस हुए:मैच खत्म होने के बाद वापस जा रहे, बोले- हार की उम्मीद नहीं थी

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में IPL का पहला मैच खेला गया। मुकाबला होम टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब सुपर किंग्स (PBSK) के बीच हुआ। इसमें पंजाब ने लखनऊ की टीम को हरा दिया। इससे LSG टीम के फैंस निराश हुए। स्टेडियम से बाहर निकल रहे फैंस ने कहा- सोचा नहीं था, टीम हार जाएगी। इससे पहले स्टेडियम के सामने शहीद पथ पर चलती कार में आग लग गई। पूरे रास्ते पर 5 किमी लंबा जाम लग गया। कई एम्बुलेंस फंसी गईं। राहगीरों के मुताबिक, गाड़ियां इतनी गर्म हो गई थी कि इन्हें रोककर ठंडा करना पड़ रहा था। सुल्तानपुर, कानपुर हाईवे और शहीद पथ पर गाड़ियों की कतार लगी हुई थी। पंजाब से लेकर बिहार तक से फैंस मैच देखने पहुंचे थे। इकाना में पंजाब से एक न्यूली मैरिड कपल भी मैच देखने पहुंचा था। पति पंजाब और पत्नी LSG को चीयर्स करने पहुंची थी। दोनों अपनी-अपनी टीम की जीत को लेकर बात करते दिखे। कुछ फैंस ईदी के पैसे से टिकट खरीदकर मैच देखने पहुंचे थे। उन्होंने पठान ड्रेस पहन रखी थी। लखनऊ को अपने पहले मैच में दिल्ली के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे मैच में लखनऊ ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। पंजाब ने अपने पहले मैच में गुजरात टाइटंस को हराया था। LSG और पंजाब सुपर किंग्स के बीच मैच की लाइव अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाएं…