लखनवी चिकन कुर्ते में जहीर खान, टीम ने लिखा- इश्क:होटल में LSG के खिलाड़ियों की ईद, श्रेयश अय्यर ने सुपर फैन के साथ सेल्फी ली

LSG के खिलाड़ियों ने लखनऊ के होटल में ईद मनाई। इस दौरान खिलाड़ी लखनवी चिकन के कुर्ते में नजर आए। मेंटोर जहीर खान के साथ अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, आवेश खान खास अंदाज में नजर आए। जहीर खान लखनऊ के सफेद चिकन के कुर्ते में नजर आए। जहीर खान के अंदाज पर फ्रेंचाइजी ने एक्स हैंडल पर लिखा- ‘इश्क’ हैं। वहीं, इकाना में प्रैक्टिस से पहले PBKS के कैप्टन श्रेयस अय्यर ने सुपर फैंस के साथ सेल्फी ली। पहले तस्वीरों में देखिए LSG के खिलाड़ियों की ईद… तस्वीर-1. जहीर खान ने सफेद कुर्ते में ईद मनाई। तस्वीर-2. आलराउंडर अब्दुल समद नीले चिकन कुर्ते में नजर आए। तस्वीर-3. LSG टीम की ग्रुप पिक्चर जहीर ही इश्क है- LSG जहीर खान खुद बच्चों के पास पहुंचे। उन्हें डायरी, गेंद, बैट, ग्लव्स पर ऑटोग्राफ दिया। LSG ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा- जहीर ही इश्क है। वहीं, युजवेंद्र चहल ने डेविड मिलर की आंख पीछे से आकर बंद कर दी। इसके बाद दोनों खिलाड़ी गले मिलते दिखाई दिए। रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल और शार्दुल की तिकड़ी स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई की तिकड़ी देखने को मिली है। तीनों खिलाड़ी मैच के दौरान मैदान पर एक साथ बैठकर कुछ डिस्कस करते नजर आए। रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल बातचीत कर रहे थे। इसके बाद शार्दुल उन्हें ज्वाइन करते हैं। LSG कप्तान ऋषभ पंत, ग्लेन मैक्सवेल और निकोलस पूरन प्रैक्टिस सेशन में एक साथ नजर आए। इस दौरान दोनों एक-दूसरे से हाथ मिलाने के साथ में कंधे पर एक दूसरे के हाथ रखते दिखे। इकाना में फैंस के साथ चला सेल्फी का दौर इकाना स्टेडियम में जहीर ने प्रैक्टिस सेशन में स्पेशल एबिलिटी बच्चों को ऑटोग्राफ दिया। उन्होंने बच्चों से पूछा भी कि स्टेडियम में कौन-कौन आएगा। इसपर बच्चों ने बताया कि वे सभी आएंगे। बच्चों ने रिक्वेस्ट कर जहीर खान से ऑटोग्राफ देने की मांग की थी। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान श्रेयश अय्यर ने एक सुपर फैन के साथ सेल्फी ली। पंजाब के सुपर फैन के साथ श्रेयस की सेल्फी PBKS टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ में टीम के सुपर फैन जगजीत सिंह ने सेल्फी ली। इसके बाद युजवेंद्र चहल और अन्य खिलाड़ी में उनके साथ सेल्फी लेते हुए देखे गए। मौके पर वह खिलाड़ियों के स्केच लेकर भी पहुंचे। इसपर खिलाड़ियों ने उन्हें ऑटोग्राफ दिया। पंजाब के सुपर फैन जगजीत बोल नहीं पाते हैं, लेकिन वह टीम के सुपर फैन हैं। टीम के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए वह स्टेडियम में पहुंचे थे। इस मौके पर पंजाब के खिलाड़ियों ने रवि बिश्नोई से अर्शदीप सिंह का परिचय कराते हुए कहा कि रवि ICC T- 20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर अर्शदीप सिंह से मिलिए। ……………………. यह खबर भी पढ़े इकाना में IPL मैच को लेकर एडवाइजरी जारी:तीन घंटे पहले पहुंचें स्टेडियम, बाहर निकले तो एंट्री नहीं, वीआईपी पार्किंग की लिस्ट देखें लखनऊ में मंगलवार को यानी कल इकाना स्टेडियम में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जाएगा। सुरक्षा और ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें पार्किंग, एंट्री और अन्य के लिए गाइडलाइन है। पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यहां पढ़े पूरी खबर