लगातार चौथे दिन ऑल टाइम हाई पर शेयर बाजार:सेंसेक्स ने 85,008 और निफ्टी ने 25,967 का स्तर छुआ, मेटल और एनर्जी शेयर्स में तेजी

शेयर बाजार में आज यानी 24 सितंबर को लगातार चौथे कारोबारी दिन ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 85,008 और निफ्टी ने 25,967 का स्तर छुआ। अभी सेंसेक्स 50 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 85,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 20 अंक की तेजी है, ये 25,950 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मेटल और एनर्जी शेयर्स में तेजी है। वहीं IT, बैंकिंग और FMCG शेयर्स में गिरावट है। टाटा स्टील के शेयर में करीब 3% की तेजी है। मनबा फाइनेंस IPO का दूसरा दिन मनबा फाइनेंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO आज (23 सितंबर) से ओपन होगा। निवेशक 25 सितंबर तक इस IPO के लिए बोली लगा सकेंगे। 30 सितंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़ें आज एशियाई बाजारों में तेजी कल बाजार ने बनाया था ऑल टाइम हाई इससे पहले कल यानी 23 सितंबर बाजार ने लगातार तीसरे कारोबारी दिन नया ऑल टाइम हाई बनाया था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 84,980 और निफ्टी ने 25,956 का स्तर छुआ। इसके बाद सेंसेक्स 384 अंक की तेजी के साथ 84,928 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 148 अंक की बढ़त रही, ये 25,939 पर बंद हुआ। आज ऑटो, FMCG और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा तेजी रही।