भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर 10 जुलाई को 71 साल के हो गए हैं। इस दौरान खेल जगत से लेकर दुनियाभर के दिग्गजों ने उन्हें बधाई दी थी, लेकिन लेजेंड सिंगर लता मंगेशकर उन्हें विश करना भूल गईं। उन्होंने गावस्कर को फोन पर बात कर बधाई दी, जिसकी जानकारी उन्होंने रविवार को ट्वीट के जरिए दी।
लता ने ट्वीट किया, ‘‘कुछ दिन पहले सुनील गावस्कर को मैंने फोन किया और जन्मदिन की बधाई दी। मैं समय पर बधाई देना भूल गई थी। काफी दिनों बाद उनसे बात करके अच्छा लगा। वे हमेशा ही विनम्र स्वभाव के रहे हैं।’’
गावस्कर को म्यूजिक की भी अच्छी समझ
लेजेंड सिंगर लता ने दूसरा ट्वीट किया, ‘‘उन्होंने क्रिकेट में नए कीर्तिमान कायम किए हैं। उन्हें म्यूजिक की भी अच्छी समझ है। मैं आपको बता दूं कि सुनील गावस्कर एक अच्छे सिंगर भी हैं। उनके जैसे लिविंग लेजेंड दुनिया में बहुत कम होते हैं।’’
##
गावस्कर 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले वर्ल्ड के पहले खिलाड़ी
गावस्कर ने 125 टेस्ट में 51.12 के औसत से 10122 रन बनाए हैं। इसमें 34 शतक और 45 अर्धशतक भी शामिल हैं। गावस्कर के नाम 108 वनडे में 3092 रन हैं। उन्होंने टेस्ट में अपने 10 हजार रन पाकिस्तान के खिलाफ ही 1987 के अहमदाबाद मैच में पूरे किए थे। तब इंटरनेशनल क्रिकेट में यह स्कोर करने वाले गावस्कर पहले खिलाड़ी थे।