लाइब्रेरियन ग्रेड-2 एग्जाम में 33.32 फीसदी उपस्थिति:संभाग मुख्यालयों पर बनाए सेन्टर, आधे से ज्यादा कैंडिडेट्स रहे एब्सेंट

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-II (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा दो पारियों में हुई। निर्धारित समय से एक घंटे पहले चेंकिंग कर कैंडिडेट्स को प्रवेश दिया गया। इस दौरान सेन्टर पर पुलिस के पुख्ता इंतजाम भी रहे। दोनों पारियों में 33.32 फीसदी उपस्थिति रही। पहली पारी प्रातः 10 से शुरू हुई, जो दोपहर 12 बजे तक हुई। द्वितीय पारी दोपहर 2:30 से सायं 4:30 बजे तक हुई। ओएमआर शीट में पांचवां विकल्प भरने के लिए अभ्यर्थियों को 10 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया गया। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए आरपीएससी सहित सभी छह संभाग जिला मुख्यालयों पर नियंत्रण कक्ष बनाए गए। 300 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा प्रदेश के अजमेर, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा और उदयपुर संभाग जिला मुख्यालयों पर हो रही है। जयपुर में सबसे अधिक 105 केन्द्रों पर 35 हजार 616 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचेंगे। अजमेर में 32 सेंटरों पर 10 हजार से अधिक अभ्यर्थी, जोधपुर में 35 परीक्षा सेंटरों पर 10 हजार से अधिक, उदयपुर में 45 सेंटरों पर 12 हजार 500 से अधिक, कोटा में 45 सेंटरों पर 11 हजार 700 और बीकानेर में 30 सेंटरों पर 8850 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड है। अभ्यर्थियों से अपील आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी किसी दलाल, मीडिएटर, समाजकंटक या अपराधी के बहकावे में न आएं। यदि कोई परीक्षा में पास कराने के नाम पर रिश्वत की मांग या अन्य कोई प्रलोभन व झांसा देता है तो प्रमाण सहित इस संबंध में जांच एजेंसी एवं आयोग कंट्रोल रूम नंबर 0145-2635200, 2635212 एवं 2635255 पर सूचित करें। परीक्षा में अनुचित साधन अपनाए जाने एवं अनुचित कृत्यों में संलिप्त होने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम, 2022 के तहत आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपए तक के जुर्माने से दण्डित एवं चल अचल संपत्ति कुर्क कर जब्त की जा सकती है। पढ़ें ये खबर भी… मादक पदार्थ तस्करी के फरार दो आरोपी पकड़े: एस्कॉर्ट कर रही कार भी बरामद, दो पहले ही गिरफ्तार भिनाय थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मादक पदार्थ की एस्कोर्ट में शामिल स्विफ्ट कार को भी बरामद किया है। पुलिस इस मामले में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार कर चुकी है। (पूरी खबर पढ़ें)