प्रीमियर लीग का टाइटल अपने नाम कर चुकी लिवरपूल ने ब्राइटन को 3-1 से हराया। इस सीजन में क्लब की 34वें मैच में 30वीं जीत है। इसके साथ ही वह प्रीमियर लीग सीजन में सबसे कम मैचों में 30 जीत हासिल करने वाली टीम बन गई है।
लिवरपूल के लिए सालाह ने दो जबकि हेंडरसन ने एक गोल किया। यह लिवरपूल की 14 अवे मैच में रिकॉर्ड 13वीं जीत है।
सुआरेज बार्सिलोना के तीसरे हाईएस्ट स्कोरर
लीग ला लिगा में बार्सिलोना ने इस्पैनियोल को 1-0 से हराया। एकमात्र गोल सुआरेज ने 56वें मिनट में किया। यह क्लब के लिए उनका 195वां गोल था। वे बार्सिलोना की ओर से सबसे ज्यादा गोल के मामले में तीसरे स्थान पर आ गए हैं।