लूट की फिराक में खड़े पांच आरोपी असलहा सहित अरेस्ट

लूटपाट की फिराक में खड़े 5 आरोपियों को क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम ने दबोच लिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि 5 लड़के सेक्टर-88 मास्टर रोड पर लूट की फिराक में खड़े हैं। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम पहुंच गई। उसने आरोपियों को पकड़ने की योजना अनुसार किसी गाड़ी के आने का इंतजार किया! इस दौरान मौके पर एक पिकअप गाडी आई।

इसके पीछे क्राइम ब्रांच ने अपनी गाड़ी लगा दी और लालबत्ती बंद कर दी। जिससे बदमाशों को पुलिस की भनक न लगे। आगे चल रही पिकअप जब एमवीएन स्कूल मास्टर रोड सेक्टर-88 के नजदीक पहुंची तो बदमाशों ने उसे रुकवाने के लिए असलहा और डंडे दिखाए। लेकिन ड्राइवर गाड़ी भगा ले गया। इसके पीछे चल रही क्राइम ब्रांच ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी 5 आरोपियों को दबोच लिया।

इनकी पहचान सुनील पुत्र अशोक निवासी धौलपुर राजस्थान हाल निवासी संत नगर ओल्ड फरीदाबाद, रामकुमार पुत्र अशोक निवासी धौलपुर राजस्थान हाल निवासी संत नगर ओल्ड फरीदाबाद, देवेन्द्र पुत्र बैनी निवासी गांधी कालोनी एनआईटी फरीदाबाद, सागर पुत्र ओमपाल निवासी जिला हरिद्वार उतराखंड हाल निवासी एनआईटी और गुरुविन्द्र पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी गांधी कालोनी एनआईटी के रूप में हुई है। इनके खिलाफ खेड़ीपुल थाने में केस दर्ज कराया गया है। पूछताछ में आरोपियों से शहर में चोरी की 7 वारदातें भी सुलझी हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today