लूट, चोरी, डकैती और स्नैचिंग को अंजाम देने वाले 300 से अधिक बदमाशों को जेल भेजने की तैयारी

फरीदाबाद में लूट, चोरी, डकैती और स्नैचिंग जैसी वारदातों को अंजाम देने में 300 से अधिक बदमाश सक्रिय हैं। पड़ोसी राज्य यूपी में बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे आपरेशन क्लीन को देखते हुए फरीदाबाद पुलिस भी नींद से जाग गई है। अब 300 अपराधियों की कुंडली तलाशी जा रही है। जिससे इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा सके। नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने सभी थाना और क्राइम ब्रांच की टीमों को अपराधियों की जन्म कुंडली तैयार करने का आदेश दिया है। सीपी ने सभी को मैसेज भेजकर अभी तक चिह्नित किए गए 300 अपराधियों की तलाश कर उन्हें जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने का आदेश दिया है।

उन्होंने यह भी कहा कि जिन अपराधियों की सूची तैयार की गई है उनमें शामिल अपराधियों का फिजिकल वेरिफिकेशन किया जाए। यह पता किया जाए कि ये अपराधी अभी कहां हैं। यदि कोई पैरोल पर बाहर आया है तो उसकी तलाश कर दोबारा जेल भेज जाए। कोई भी अपराधी बाहर नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा फरीदाबाद में आपराधिक गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता खुद को सुरक्षित महसूस करे पुलिस को वे सभी काम करने होंगे। उन्होंने पुलिसकर्मियों खासकर क्राइम ब्रांच को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी ने अपराधियों को संरक्षण दिया अथवा बचाने की कोशिश की तो उक्त पुलिसकर्मी के साथ भी अपराधी जैसा व्यवहार किया जाएगा।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today