लेंसकार्ट बनाएगी दुनिया की सबसे बड़ी आईवियर मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री:तेलंगाना में 1,500 करोड़ कर रही निवेश, एशिया और मिडिल ईस्ट में एक्सपोर्ट भी करेगी

चश्मा बनाने वाली कंपनी लेंसकार्ट दुनिया की सबसे बड़ी आईवियर मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री बनाने जा रही है। तेलंगाना में बनने वाली इस फैक्ट्री के लिए कंपनी 1,500 करोड़ रुपए निवेश कर रही है। लेंसकार्ट का यह प्लांट लगभग 2100 नौकरियां जनरेट करेगा। लेंसकार्ट के को-फाउंडर अमित चौधरी ने आज यानी रविवार (8 दिसंबर) को बताया कि इस फैक्ट्री में आईवियर, लेंस, सनग्लास के साथ-साथ एक्सेसरीज और अन्य प्रोडक्ट्स भी बनाए जाएंगे। इस मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी से लेंसकार्ट साउथ-ईस्ट एशिया और मिडिल ईस्ट में प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट भी करेगी। कंपनी बोली- हम तेलंगाना के ग्रोथ से प्रभावित 8 दिसंबर को रेवंथ रेड्डी के नेतृत्व वाली सरकार ने एक साल पूरे होने पर कंपनी के साथ यह मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) साइन किया है। कार्यक्रम में अमित चौधरी ने कहा कि कंपनी ने कई राज्यों में इसके लिए संभावनाएं तलाश रही थी। लेकिन तेलंगाना के ग्रोथ से वे काफी प्रभावित हुए और सरकार के साथ यह डील साइन की है। 2010 में बनी लेंसकार्ट लेंसकार्ट के फाउंडर पीयूष बंसल 2010 में अपने कोलकाता के एक दोस्त अमीत चौधरी के साथ मिलकर एक ऐसी कंपनी बनाने का प्लान बनाया जो भारत के लोगों की चश्मा न पहनने की आदत को बदल सके। उन्होंने लिंक्डइन पर एक अन्य को-फाउंडर सुमीत कपाही को ढूंढा। सुमीत ने कुछ महीने पहले ही एक आईवियर कंपनी की नौकरी छोड़ी थी। तीनों ने मिलकर 2010 में वैल्यू टेक्नोलॉजी बनाई, जिसमें अलग-अलग ई-कॉमर्स वेबसाइट थी। इसमें लेंसकार्ट, ज्यूलकार्ट, बैगकार्ट और वॉचकार्ट वेबसाइट्स थीं। कुछ समय बाद चश्मे के मार्केट में पोटेंशियल देख कर तीनों ने सिर्फ लेंसकार्ट पर फोकस करना शुरू किया। ऑटोमेटिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट कंपनी ने राजस्थान के भिवाड़ी में दुनिया की पहली ऑटोमेटिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू की। फिलहाल कंपनी के पास दिल्ली, गुरुग्राम के साथ चीन के झेंगझोऊ में भी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं। कंपनी 1600 करोड़ रुपए की लागत से एक नया प्लांट बेंगलुरु में लगाने जा रही है। अगले 18 महीनों में इसमें प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा। —————————– लेंसकार्ट बनने की पूरी स्टोरी पढ़ें… मेगा एंपायर-14 साल में बनाई 47 हजार करोड़ की कंपनी: पीयूष बंसल ने माइक्रोसॉफ्ट छोड़कर शुरुआत की; 3 बातें बनाती हैं सबसे अलग लेंसकार्ट को मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ और कम समय में बड़ा ब्रांड बनने पर स्टार्टअप ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है। इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार लेंसकार्ट का मार्केट कैप 47 हजार करोड़ से अधिक का है। अनुमान लगाया जा रहा है कि वित्त वर्ष 2025 के खत्म होने तक इसका रेवेन्यू 8 हजार करोड़ को पार कर जाएगा। कहानी लेंसकार्ट और उसके फाउंडर पीयूष बंसल की…