ब्राजील के रियो डी जेनेरो में 3 मई को लेडी गागा का कॉन्सर्ट हुआ, जिसे बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस बात का खुलासा ब्राजील की पुलिस ने रविवार, 4 मई को किया। उन्होंने बताया कि शनिवार को लेडी गागा के करियर का अब तक का सबसे बड़ा कॉन्सर्ट था, जिसमें लगभग 20 लाख फैंस कोपाकबाना बीच पर जुटे थे। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों ने समय रहते कार्रवाई कर किसी भी तरह की घटना को होने से रोक दिया। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राजील पुलिस का कहना है कि लेडी गागा के कॉन्सर्ट को निशाना बनाने की साजिश एक ऐसे समूह ने रची थी, जो LGBTQ समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषण देता था। इतना ही नहीं साजिश में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। लेडी गागा को नहीं थी मामले की जानकारी TMZ के मुताबिक, लेडी गागा की टीम ने कहा कि उन्होंने कॉन्सर्ट की तैयारी और आयोजन के दौरान पुलिस के साथ मिलकर काम किया, लेकिन उन्हें यह जानकर हैरानी हुई कि पुलिस ने लेडी गागा को धमकी के बारे में कुछ नहीं बताया। इतना ही नहीं, उन्हें बम की धमकी के बारे में भी कोई जानकारी नहीं थी, फिर भी उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस दी। उन्हें रविवार सुबह न्यूज रिपोर्ट्स से इस मामले के बारे में पचा चला। कॉन्सर्ट के बाद गागा का पहला पोस्ट कॉन्सर्ट के बाद लेडी गागा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया। उन्होंने कहा, कल रात के शो में जो महसूस किया, उसके लिए मैं तैयार नहीं थी। ब्राजील के लोगों के लिए गाने का जो गर्व और खुशी मुझे हुई। 2.5 मिलियन लोग मुझे देखने आए, जो किसी भी महिला के लिए सबसे बड़ी भीड़ थी। मुझे आशा है कि आप जानते हैं कि इस ऐतिहासिक पल को आपके साथ शेयर करना मेरे लिए कितनी बड़ी बात है। अगर कभी आप रास्ता खो दें, तो खुद पर विश्वास रखकर और मेहनत करके आप फिर से रास्ता पा सकते हैं। रियो, धन्यवाद मुझे वापस आने का इंतजार करने के लिए।