लेह में शहीद हुए स्पेशल फ्रंटियर फोर्स के जवान को सार्वजनिक श्रद्धांजलि, लोगों ने तिरंगा थामकर भारत माता के जयकारे लगाए

भारत-चीन बॉर्डर पर शहीद हुए स्पेशल फ्रंटियर फोर्स के कमांडो नाइमा तेनजिंग (51) का सोमवार को लेह में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान लोगों ने तिरंगा थामकर भारत माता के जयकारे लगाए। नाइमा 29-30 अगस्त की रात चुशूल के ब्लैक टॉप पर चीन के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान माइन ब्लास्ट में शहीद हुए थे। उन्हें श्रद्धांजलि देने भाजपा के महासचिव राम माधव भी पहुंचे।

शहीद हुए स्पेशल फ्रंटियर फोर्स के 51 वर्षीय कमांडो नाइमा तेनजिंग।

नाइमा जिस स्पेशल फोर्स में तैनात थे, उसके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है। इस फोर्स के जवानों के शहीद होने पर आमतौर पर खबरें सामने नहीं आतीं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। ऑपरेशन में तिब्बती जवानों की विकास रेजीमेंट भी शामिल थी। इस रेजीमेंट में तिब्बत के निर्वासित लोगों और गुरिल्ला युद्ध में महारत रखने वाले सैनिकों को तरजीह दी जाती है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

नाइमा जिस स्पेशल फोर्स में तैनात थे, उसके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है। इस फोर्स के जवानों के शहीद होने पर आमतौर पर खबरें सामने नहीं आतीं।