कोरोना संकट की वजह से लॉकडाउन के चलते सैलून बंद होने की वजह से लोगों ने तीन-चार महीने तक बाल नहीं कटवाए। जब सैलून खुले तो अपने पहले हेयर कट की फोटो को सोशल मीडिया पर भेजने वाले लोगों की लाइन लग गई।
यहां बताए जा रहे ये फोटोज हेयर कट के पहले और बाद के हैं। लंबे समय से बाल न कटने की वजह से इन लोगों के चेहरे रफ एंड टफ लुक लिए थे। वहीं बाल कट जाने के बाद इनका फ्रेश लुक फोटो में साफ नजर आ रहा है।
सभी फाेटो साभार : REUTERS
क्लेयर नील ने ये पोज लंदन के बश्चर्स सैलून में दिया है। उनके पहले फोटो में बाल इतने बड़े हुए दिख रहे हैं जो आंखों के सामने आ रहे हैं। वहीं दूसरे फोटो में वे सुंदर नजर आ रही हैं।
तान्या फॉक्स पहले फोटो में हेयर कट से पहले अपने बिखरे बालों को देख रही हैं। वहीं दूसरे फोटो में हेयर कट के बाद वे खूबसूरत नजर आ रही हैं।एंटोनी गेरूख लॉकडाउन के इतने दिनों बाद अपने हेयर कट को लेकर उत्साहित हैं। पहले फोटो में उसके बाल बढे हुए दिख रहे हैं, वहीं दूसरे फोटो में उसका क्यूट लुक नजर आ रहा है।जॉन के पहले फोटो में बढ़े हुए बाल नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरे फोटो में हेयर कट के बाद वे स्मार्ट लग रहे हैं।हेलन अब्राम के लंबे बाल उनके रफ लुक को दर्शा रहे हैं, वहीं दूसरे फोटो में हेयर कट के साथ बालों की स्ट्रेटनिंग होने की वजह से वे ज्यादा अच्छी लग रही हैं।डेनियल कैंब्रिज को पहले फोटो में अपने इधर-उधर बिखरे हुए हुए बालों और बियर्ड को देखकर उलझन हो रही है। दूसरे फोटो में बाल कट जाने के बाद वे खुश नजर आ रहे हैं।डेनिस विल्ड ने लॉकडाउन के बाद अपने लंबे बालों को कटवाकर शॉर्ट करवाया। साथ ही बालों का कलर भी चेंज किया। ये लुक उन पर ज्यादा सूट कर रहा है।