सोमवार, 6 जुलाई 2020 को टैरो राशिफल के मुताबिक 12 में से 9 राशियों के लिए दिन अनुकूल और लाभदायक परिस्थितियों का निर्माण करने वाला रह सकता है। वहीं, 3 राशियों को थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है। मेष राशि के लिए प्रतिभा को सम्मान मिलने का रह सकता है दिन, वृष राशि वालों के लिए रिश्तों में गलतफहमी होने के हैं संकेत, मिथुन राशि वालों के लिए आर्थिक लाभ मिलने का रह सकता है दिन। आपके लिए कैसा रहेगा दिन जानिए टैरो कार्ड रीडर शीला एम. बजाज से।
- मेष – Queen of Coins
आज का दिन आपका प्रभाव बढ़ाने वाला रहेगा। लोग आपकी बातों को मानेंगे और आपकी प्रतिभा का सम्मान करेंगे। कुछ लोगों को अपने समूह के नेतृत्व का मौका मिल सकता है। कुछ लोगों के लिए दिन फिर भी थोड़ा निराशाजनक हो सकता है। कुछ पुराने दोस्तों से मुलाकात करने का मौका मिलेगा फिर भी मन में एक खालीपन सा महसूस हो सकता है। थोड़ा समय ध्यान में बिताएं, इससे आपके मन को शांति मिलेगी और आध्यात्मिक प्रगति के लिए भी यह एक अच्छा कदम है।
- वृषभ – Justice
आज आपको अपनी पर्सनल लाइफ के लिए कुछ मेहनत करनी पड़ सकती है। आपके लिए दिन अपने मन में जो गलतफहमियां हैं, उन्हें लेकर काम करना पड़ सकता है। अपने कन्फ्यूजन दूर करने के लिए ये एक बेहतरीन दिन है। जो काम कुछ समय से करना चाह रहे थे, वह करने में सफलता मिलेगी। अपनी मेहनत में कोई कमी न होने दें। परिवार में यदि कोई विवाद उत्पन्न हो रहा है तो अपना मत अवश्य रखें, जो सच है उसका साथ दें।
- मिथुन – The Emperor
आज आप अपने काम को बहुत बेहतरीन तरीके से अंजाम तक पहुंचा सकते हैं। कुछ मामलों में आपको अप्रत्याशित लाभ भी मिलने के संकेत कार्ड्स दे रहे हैं। जीवन की दौड़ में कभी -कभी व्यक्ति अपने जीवन के लक्ष्य को भूल जाता है। आज उस लक्ष्य को जानने का प्रयास करें और उसकी ओर अग्रसर हों। यदि आर्थिक रूप से स्थिति अनुकूल नहीं है तो वह जल्द ही सामान्य हो जाएगी। अपने आप पर भरोसा रखें।
- कर्क – Nine of Cups
आज का दिन आपके लिए खुद कुछ परिस्थितियों से बचाने के लिए प्रयास करना चाहिए। जिन परिस्थितियों में आप ढलने का प्रयास करेंगे, वे आपके अनुकूल हो सकती हैं। आज अपनी पसंद के किसी काम में आज अपनी ऊर्जा को खर्च करें। कोई रुकावट आ रही है तो वह केवल आपके आत्मविश्वास की कमी है। अपने आप पर पूरा भरोसा बनाए रखें। थोड़ा सा रिस्क लेना फायदेमंद रहेगा।
- सिंह – Two of Pentacles
आज का दिन आपके लिए कुछ नई परिस्थितियों का सामना करने का हो सकता है। आपको अपने स्वभाव और गुस्से पर नियंत्रण रखना होगा। कुछ विपरीत स्थितियां आपको बेचैन कर सकती हैं। अपनी अंतरात्मा की आवाज़ अवश्य सुनें। आज अपनी भावुकता पर नियंत्रण रखें। यदि कोई परेशानियां चल रही हैं तो वे जल्द ही हल हो जाएँगी। असमंजस की स्थिति हो सकती है। बिना गहन सोच विचार के कोई निर्णय न लें। किसी एक्सपर्ट या काउंसलर से सलाह करें।
- कन्या – Seven of Swords
आज का दिन आपके लिए कुछ सामाजिक जिम्मेदारियों के निभाने का हो सकता है। आज आपको अपने लिए कुछ आध्यात्मिक उन्नति का मौका मिल सकता है, किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा। किसी की बात से यदि आप अब भी नाराज़ हैं तो उस व्यक्ति को माफ़ करने का प्रयास करें। किसी भी कार्य या रिश्ते में अत्यधिक प्रयास करने की बजाय उसे समय के साथ संभालने का मौका दें।
- तुला – Temperance
आज का दिन आपके लिए परिस्थितियों से बचकर चलने का है। आपको कुछ मौके मिल सकते हैं, लेकिन भविष्य को देखते हुए आज आपको उन अवसरों को जाने देना चाहिए। कोई तत्काल लाभ दिलाने वाली स्थिति आपके लिए भविष्य में परेशानी देने वाली हो सकती है। आज का दिन अच्छा रहेगा। सामाजिक मेलजोल में दिन बीतेगा। व्यवसाय में नए अवसर मिलेंगे। आत्मविश्वास की कमी न होने दें। बड़ों की सलाह अवश्य लें कोई निर्णय लेने से पहले। उन्नति और तरक्की के योग हैं। आज धन लाभ के अवसर मिलेंगे।
- वृश्चिक – Four of Pentacles
आज का दिन आपके लिए अपनी व्यवस्थाओं और सुविधाओं को सही करने का है। अपने लिए सोचे हुए कामों पूरा करने को प्राथमिकता दें। जीवन में उन्नति के नए अवसर प्राप्त होंगे। इन्हें अपनाने से झिझक न करें। अपनी योग्यता पर शंका न करें। आप में वो सभी गुण हैं तो आपको सफल होने के लिए चाहिए। अपने आप पर भरोसा रखें। बड़ों की सलाह को नज़रअंदाज़ न करें किंतु अपने निर्णय लेने का प्रयास करें।
- धनु – Three of Wands
आज का दिन आपके लिए नकारात्मक सोच और व्यवहार वाले लोगों से बच कर चलने का है। ऐसे लोग आपको डिमोटिवेट कर सकते हैं, इससे आप थोड़ा नर्वस रहेंगे। अपनी कमियों की बजाय अपनी खूबियों पर ध्यान दें। अपने वातावरण की नकारात्मकता से बचें, केवल अच्छी बातों पर ध्यान दें, यदि आपको कोई नीचा दिखाने का प्रयास करे तो उससे प्रभावित न हों। अपने आप पर भरोसा रखें। आप अपने आप में पूर्ण हैं और योग्य हैं।
- मकर – Page of Cups
आज आप परिवार के साथ किसी वेकेशन पर जाने के लिए प्लानिंग बना सकते हैं। समय इसके लिए अनुकूल है। आपको आर्थिक लाभ के योग भी बन रहे हैं। पुराने किये हुए निवेश से आज धन लाभ होने के योग हैं। उतना ही काम करें जितनी ज़रुरत हो, उससे अधिक आपकी सेहत और निजी जीवन दोनों पर नकारात्मक असर डालेगा। रिश्तों में आपके जीवन में कई खुशियां हैं, उन्हें संजोएं।
- कुंभ – The Moon
आज आपको कुछ ऐसे मौके मिल सकते हैं, जिनके बारे में आपने पहले सोचा नहीं था।। करियर के लिए आपको कुछ नया सोचने का अवसर मिलेगा। कोई प्रस्ताव भी मिल सकता है। किसी की बातों से इतना प्रभावित न हों की आपकी स्थिरता पर असर पड़े। दूसरों के विचारों को सुनें पर ग्रहण वाही करें जो आपको उचित लगता हो। मन में आपके बहुत सी इच्छाएं हैं, इन्हें नकारने की बजाय स्वीकार करें, तभी मन में शान्ति की भावना आएगी नहीं तो यह द्वंद्व बना रहेगा।
- मीन – The Star
आज का दिन उन लोगों के लिए बहुत अच्छा होगा, जो किसी ना किसी तरह से शिक्षण के काम में हैं। काउंसलिंग के लिए समय अनुकूल है। अध्यापकों और ट्रेनर के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। कुछ नया करने का मौका मिलेगा जिससे किसी का भला हो सके। परेशानियों और चिंताओं पर ध्यान देने की बजाय अपने आप पर विश्वास रख कर उनका हल ढूंढने का प्रयास करें।