कोराेना संक्रमण के बाद केन्द्र के द्वारा जारी अनलॉक 4 में उत्तर रेलवे ने वंदे भारत, शताब्दी, हमसफर, नन्दा देवी, विक्रमशिला जैसी दो दर्जन स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें नई दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी, आनंद विहार से मधेपुरा, दिल्ली सराय रोहिल्ला से जोधपुर, फिरोजपुर से धनबाद के बीच 12 सितंबर से चलाने की घोषणा की है। उत्तर रेलवे ने आज दो दर्जन ट्रेनों की घोषणा करते हुए इन ट्रेनों की सूची जारी कर दी है। इसके साथ ही उत्तर रेलवे ने 80 नई स्पेशल ट्रेनों के लिए 10 सितंबर से बुकिंग शुरू कर दी है। नियमित रूटों पर ही इन स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग के लिए रेलवे ने कुछ नियम भी जारी किए हैं।
नियमों के अनुसार यह विशेष ट्रेन जिन राज्यों से गुजरेंगी उन राज्यों की सुझावों के आधार पर ट्रेनों के स्टॉपेज में कमी की जा सकती है। स्पेशल ट्रेनों में उतने ही डिब्बे लगेंगे जितने नियमित ट्रेनों में लगाए जाते थे। सभी स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह से रिजर्व होंगी, वेटिंग टिकट वाले इन ट्रेनों में सफर नहीं कर सकेंगे। इन ट्रेनों में सफर के लिए कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए सभी प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना अनिवार्य होगा। रेलवे ने 25 मार्च को देशभर में लॉकडाउन के बाद से ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया था। बाद में देश भर में फंसे हुए श्रमिकों, श्रद्धालुओं,स्टूडेंट्स और पर्यटकों के लिए 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई थी। रेलवे ने 12 मई से 15 जोड़ी स्पेशल एयर-कंडीशन ट्रेन और 1 जून से 100 जोड़ी टाइम-टेबल ट्रेनों को चलाना शुरू किया है।