वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ 7 राज्यों में प्रदर्शन:कोलकाता-अहमदाबाद में मुस्लिम संगठनों ने पोस्टर जलाए; केरल में 50 लोग भाजपा में शामिल

वक्फ संशोधन बिल के संसद से पास होने के खिलाफ देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद पश्चिम बंगाल, गुजरात, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, असम में मुस्लिमों ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया। इसमें महिला-बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, केरल के मुनंबम में वक्फ से भूमि विवाद में उलझे 50 लोगों ने भाजपा जॉइन की। इन लोगों संपत्ति पर वक्फ बोर्ड का दावा है। ये लोग बीते 6 महीन से वक्फ का विरोध कर रहे हैं। गुजरात के अहमदाबाद में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर जुटे। उनके पोस्टर-बैनर पर वक्फ बिल वापस लो, रिजेक्ट यूसीसी लिखा था। लोगों ने बांह पर काली पट्टे बांधी हुई थी। भीड़ ने ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ के नारे लगाए। पुलिस ने 50 लोगों को हिरासत में लिया। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में पार्क सर्कस क्रासिंग में हजारों लोग सड़कों पर जमा हुए। यहां भी वक्फ बिल रिजेक्ट के बैनर-पोस्टर लिए लोग विरोध कर रहे हैं। कोलकाता में कई जगहों पर विरोध हो रहा है। लोगों ने वक्फ बिल के विरोध की तख्तियां जलाईं। रांची में भी हंगामा हो रहा है। लोगों ने कहा कि वक्फ बिल देश के लिए सही नहीं है, मुस्लिमों के लिए सही नहीं है। बिहार में भी बिल के विरोध में लोग सड़कों पर हैं। यूपी में हंगामा ना हो इसके लिए शहरों के पुलिस मुख्य चौराहों पर तैनात है। तमिलनाडु में एक्टर विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम के कार्यकर्ताओं ने बिल का विरोध किया। वक्फ संशोधन बिल गुरुवार देर रात को 12 घंटे से ज्यादा लंबी की चर्चा के बाद राज्यसभा से पास हुआ। बिल के पक्ष में 128 और विरोध में 95 वोट पड़े। एक दिन पहले लोकसभा में भी बिल पर 12 घंटे चर्चा चली थी। इसके बाद 288 सांसदों ने पक्ष में, 232 ने विपक्ष में वोट डाला था। राज्यों से हंगामे की तस्वीरें… वक्फ बिल पर विपक्ष के नेताओं ने क्या कहा… PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर कहा, ‘ऐसा नहीं होना चाहिए। यह अल्पसंख्यकों, मुसलमानों की संस्था है और इसे इस तरह से बुलडोजर करना और राज्यसभा में पारित करना, मैं समझती हूं कि यह डाका डालने के बराबर है, जो बहुत गलत है जो नहीं होना चाहिए।’