डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी, सेंटो डोमिंगो में एक नाइटक्लब की छत गिरने से मारे गए लोगों का आंकड़ा 184 हो गया है। इस हादसे में इस देश की कई प्रमुख हस्तियों ने अपनी जान गंवा दी है। 48 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है। 7 अप्रैल की रात ‘जेट सेट नाइटक्लब’ की छत गिरने से ये हादसा हुआ। इस दौरान वहां मशहूर सिंगर रबी पेरेज परफॉर्म कर रहे थे। सोशल मीडिया पर इस हादसे से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें परेज की परफार्मेंस के दौरान पहले छत से धूल गिरने लगी, और फिर अचानक पूरी छत ढह गई। इस हादसे में सिंगर पेरेज की भी मौत हो गई है। उनका शव शुक्रवार सुबह बरामद हुआ। परेज के साथ सैक्सोफोन बजाने वाले लुइस सोलिस की भी मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 54 शवों की पहचान हो पाई है। इसमें मोंटेक्रिस्टी प्रांत की गवर्नर नेल्सी क्रूज का नाम भी है। नेल्सी क्रूज सात बार मेजर लीग बेसबॉल ऑल-स्टार रहे नेल्सन क्रूज की बहन भी हैं। नेल्सी ने हादसे के बाद मलबे में फंसे रहने के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति को फोन कर सूचना दी थी। बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई। इसके अलावा हादसे में बेसबॉल स्टार ऑक्टेवियो डोटेल की भी मौत हो गई है। डोटेल ने यॉर्क मेट्स और ह्यूस्टन एस्ट्रोस जैसी टीमों के खिलाफ खेला था। हादसे के बाद उन्हें मलबे से जिंदा निकाला गया था। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई है। उनके साथ एक और बेसबॉल खिलाड़ी टोनी एनरिक ब्लैंको कैबरेरा की मौत हो गई। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… चीन ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की, कहा- अमेरिका जाने से पहले सोच लें चीन ने अमेरिका की यात्रा करने वाले अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने बुधवार को एक ट्रैवल एजवाइजरी में चीनी नागरिकों से कहा कि वे अमेरिका जाने से पहले वहां के हालात का पूरा आकलन करें। इसमें कहा गया है कि अमेरिका में सुरक्षा की स्थिति और चीन-अमेरिका के बिगड़ते व्यापारिक रिश्तों के कारण यात्रा जोखिम भरी हो सकती है। इसके अलावा चीन के शिक्षा मंत्रालय ने छात्रों के लिए एक अलग चेतावनी जारी की है। इसमें छात्रों को अमेरिका जाने से बचने की सलाह दी गई है, क्योंकि उन्हें वहां वीजा, कागजी कार्रवाई, या कानूनी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। गौरतलब है कि टैरिफ को लेकर चीन और अमेरिका आमने-सामने आ गए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ने चीन के सामानों पर 125% टैरिफ लगा दिया है। वहीं, चीन ने अमेरिका के सामानों पर 84% टैरिफ की घोषणा की है। पूरी खबर यहां पढ़ें… फिलिस्तीन को अलग देश की मान्यता देगा फ्रांस, मैक्रों बोले- किसी को खुश करने के लिए ऐसा नहीं कर रहा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि फ्रांस कुछ समय में फिलिस्तीन को अगल देश के तौर पर मान्यता दे सकता है। फ्रेंच प्रेसिडेंट ने बुधवार को एक इंटरव्यू में बताया कि उनका मकसद इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष को अंतिम रूप देना है। मैक्रों ने कहा कि हम मान्यता की दिशा में बढ़ना चाहते हैं, और हम ऐसा आने वाले महीनों में करेंगे। मैं ऐसा किसी को खुश करने के लिए नहीं कर रहा हूं। मैं इसे इसलिए करूंगा क्योंकि किसी समय यह सही होगा। मैक्रों ने कहा कि मिडिल ईस्ट के देश भी इजराइल को मान्यता देंगे। हम उन लोगों के खिलाफ लड़ाई में हैं जो इजराइल के अस्तित्व को नकारते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रांस जून 2025 तक फिलिस्तीन को एक अलग देश के तौर पर मान्यता दे सकता है। इससे पहले फरवरी 2024 में मैक्रों ने कहा था कि फिलिस्तीन को मान्यता देना फ्रांस के लिए टैबू (वर्जित) नहीं है। मैक्रों पहले भी टू स्टेट सॉल्यूशन थ्योरी के पक्ष में रह चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र के 193 में से 146 देशों ने फिलिस्तीन को अलग देश के तौर पर मान्यता दे रखी है। पिछले साल आर्मेनिया, स्लोवेनिया, आयरलैंड, नॉर्वे, स्पेन, बहामास, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, जमैका और बारबाडोस ने फिलिस्तीन को मान्यता दी थी। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और जर्मनी जैसे कई अहम देशों ने फिलिस्तीन को मान्यता नहीं दी है। इजराइल को मान्यता नहीं देने वाले देशों में सऊदी अरब, ईरान, इराक, सीरिया और यमन शामिल हैं। इजराइली सुप्रीम कोर्ट ने PM नेतन्याहू का फैसला रोका, खुफिया विभाग चीफ की बर्खास्तगी पर रोक लगाई इजराइली सुप्रीम कोर्ट से प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने आंतरिक खुफिया विभाग शिन बेट के प्रमुख रोनेन बार को बर्खास्त करने के कदम पर अंतरिम रोक लगा दी है। कोर्ट ने आपसी समझौते को लेकर 20 अप्रैल तक की समय सीमा दी है। 11 घंटे तक चली बहस के बाद सुप्रीम कोर्ट की पैनल ने कहा कि रोनेन फिलहाल अपने पद पर बने रहेंगे। विपक्षी दलों ने नेतन्याहू सरकार के शिन बेट के प्रमुख रोनेन बार को हटाने के फैसले को चुनौती दी थी। नेतन्याहू ने आंतरिक खुफिया विभाग के प्रमुख को ‘विश्वास की कमी’ का हवाला देकर हटाने का फैसला किया था। फिलहाल पद पर बने रहेंगे रोनेन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि शिन बेट के प्रमुख को बर्खास्त करने से लोकतांत्रिक संस्थाओं की स्वतंत्रता कमजोर होती है। कोर्ट ने कहा कि कोर्ट के अंतिम फैसले तक किसी कार्यवाहक प्रमुख की नियुक्ति और नए खुफिया प्रमुख का ऐलान सरकार न करे। नेतन्याहू और रोनेन के बीच तनाव अक्टूबर 2023 में इजराइल पर हुए हमास के आतंकियों के हमले और ‘कतर गेट’ के बाद से बढ़ता जा रहा है। सऊदी अरब में 14 नई जगहों पर तेल और प्राकृतिक गैस के भंडार मिले सऊदी तेल कंपनी अरामको ने देश के पूर्वी इलाके में 14 तेल और प्राकृतिक गैस भंडारों की खोज की है। छह इलाकों और दो रिजर्वायर में तेल मिला है, जिसकी कुल मात्रा 8,126 बैरल प्रतिदिन है। इसके अलावा 2 इलाके और चार जलाशयों से प्राकृतिक गैस मिली है जिसकी कुल मात्रा 80.5 मिलियन क्यूबिक फीट प्रति दिन है। सऊदी अरब के पास दुनिया भर में दूसरा सबसे बड़ा तेल भंडार है। अनुमान के मुताबिक यह 267 बिलियन बैरल है, जो दुनिया के कुल भंडार का लगभग 17% है। इस मामले में दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला पहले नंबर पर है। 9 अप्रैल के वर्ल्ड अपडेट्स यहां पढ़ें…