वर्ल्ड अपडेट्स:पाकिस्तान के खैबर में मिलिट्री कैंप पर आत्मघाती हमला, सेना ने PAK तालिबान के 9 लड़ाके मारे

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य में पाकिस्तान तालिबान (TTP) के हमलावरों ने एक मिलिट्री कैंप पर हमला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबानी लड़ाकों ने खैबर के टैंक जिले में जंडोला मिलिट्री कैंप पर आत्मघाती हमला किया। कैंप पर हमले के बाद सेना ने 8 से 9 लड़ाकों को मार गिराया है। हमलावरों ने जंडोला चेकपोस्ट पर भी हमला करने की कोशिश की थी लेकिन सिक्योरिटी फोर्सेज ने उन्हें रोक दिया। TTP का यह हमला ऐसे वक्त पर हुआ है, जब पाकिस्तानी सेना बलूचिस्तान में बलूच लड़ाकों से जूझ रही है। यहां पर बलूच लिब्रेशन आर्मी के लड़ाकों ने 11 फरवरी को एक ट्रेन को हाईजैक कर लिया था, जिसमें 450 यात्री थी। पाकिस्तान सेना ने कल दावा किया था कि सभी बंधकों को रिहा करा लिया गया है, जबकि बलूच लड़ाकों का दावा है कि लड़ाई अब भी जारी है। ट्रेन हाईजैक से जुड़ी पूरी खबर यहां पढ़ें… अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…. कनाडा की G7 देशों को चेतावनी, कहा- ट्रम्प की नीतियों से कोई भी सुरक्षित नहीं कनाडा में आज यानी गुरुवार को G7 विदेश मंत्रियों की बैठक चल रही है। कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने इस बैठक में सभी सदस्य देशों को चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियों से कोई भी देश सुरक्षित नहीं है। उन्होंने यूरोपीय और ब्रिटिश नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अमेरिका हमारे साथ ऐसा कर सकता है, जो उनका सबसे करीबी दोस्त है, तो कोई भी सुरक्षित नहीं है। ट्रम्प ने कनाडाई स्टील और एल्युमीनियम पर 25% टैरिफ लगाया है। पुतिन ने आर्मी यूनिफॉर्म में कुर्स्क का दौरा किया:यूक्रेनी सेना को खदेड़ने के आदेश दिया रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने बुधवार को यूक्रेन की सीमा से लगे रूस के कुर्स्क प्रांत का दौरा किया। इस दौरान पुतिन आर्मी की यूनिफॉर्म में नजर आए। पुतिन बुधवार को मोर्चे पर सेना की एक कमान पोस्ट पर पहुंचे। पुतिन ने कुर्स्क के ज्यादातर इलाकों से यूक्रेनी सेना को बाहर निकालने पर खुशी जताई। रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने पुतिन की तस्वीरें जारी कीं। हरे रंग की यूनिफॉर्म पहने पुतिन एक डेस्क पर बैठे हुए थे। उनके सामने कई नक्शे रखे हुए थे। इस दौरान उनके साथ रूस के शीर्ष सैन्य अधिकारी जनरल वालेरी गेरासिमोव के साथ दिखाई दिए। यहां पढ़ें पूरी खबर…