वर्ल्ड अपडेट्स:पाक उच्चायोग की इफ्तार में बुलाने पर विदेश मंत्रालय का बयान; कहा- निमंत्रण तो रिश्तों पर निर्भर करता है

पाकिस्तान के उच्चायोग की तरफ से रखी गई इफ्तार में बुलाने पर भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान आया है। मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल शुक्रवार को प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि निमंत्रण दो रिश्तों पर निर्भर करता है। जायसवाल ने बताया कि किसी को बुलाने को लेकर अभी पुख्ता जानकारी नहीं है। जायसवाल ने आगे यह भी कहा कि निमंत्रण का आदर करते हैं, स्वीकार करना भी रिश्तों पर निर्भर करता है। पाक उच्चायोग ने गुरुवार को पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर इफ्तार का आयोजन किया था। इस समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री मणि शंकर अय्यर भी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… इजराइल ने गाजा का एकमात्र कैंसर अस्पताल तबाह किया, तुर्किये ने 34 मिलियन डॉलर से बनवाया था इजराइली सेना ने शुक्रवार को सेंट्रल गाजा में एक अस्पताल पर हमलाकर उसे तबाह कर दिया है। यह अस्पताल गाजा में कैंसर का इलाज करने वाला एकमात्र अस्पताल था। यहां हर साल 10 हजार कैंसर मरीजों का इलाज होता था। अस्पताल का नाम तुर्किये-फिलिस्तीन मैत्री अस्पताल था। इसे बनाने के लिए 2017 में तुर्किये ने 34 मिलियन डॉलर की मदद दी थी। अस्पताल की बिल्डिंग अक्टूबर 2023 में एक इजराइली हमले में पहले ही बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। इस अस्पताल का इस्तेमाल इजराइली सेना कमांड सेंटर के तौर पर कर रही थी। ईरान में न्यूक्लियर साइट के पास भूकंप, 4.8 तीव्रता से आए झटके ईरान में नंताज इलाके में शुक्रवार को 4.8 तीव्रता का भूकंप आया। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप अर्देस्तान से 30 किमी उत्तर-पश्चिम में आया। इसकी गहराई 10 किमी थी। स्थानीय समय के मुताबिक यह सुबह 10 बजकर 23 मिनट पर आया। ईरान में स्थानीय मीडिया का हवाला देते हुए रॉयटर्स ने बताया कि इस भूकंप में कोई हताहत नहीं हुआ और यह स्पष्ट नहीं है कि न्यूक्लियर साइट को कोई नुकसान हुआ है या नहीं। नंताज, सेंट्रल ईरान के इस्फहान प्रांत में है। यहां पर ही देश की सबसे बड़ी परमाणु रिसर्च साइट है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां लगभग 3,000 ईरानी वैज्ञानिक रिसर्च से जुड़े हैं। आइसलैंड की 58 साल की मंत्री ने पद से रिजाइन किया; 30 साल पहले टीनेजर के बच्चे की मां बनी थीं, अब खुलासा किया आइसलैंड में 58 साल की बच्चों की मंत्री ने अपने पद से रिजाइन दे दिया है। उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि 30 साल पहले वे एक टीनेजर के बच्चे की मां बनी थीं। अस्थिलदुर लोआ थोर्सडोटिर ने कहा कि तब वे 22 साल की थीं और एक धार्मिक संस्था में काउंसिलर के तौर पर काम कर रही थीं, जब वे वहां आने वाले 15 साल के लड़के के साथ रिलेशनशिप में आईं। जब वे 23 साल की हुईं तो उन्होंने उसके बच्चे को जन्म दिया। उन्होंने कहा कि तब से अब तक 36 साल हो गए हैं। इस दौरान कई चीजें बदल गई हैं। अगर आज ऐसा कुछ होता तो मैं उससे अलग तरह से डील करती। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में गोलीबारी में आर्मी कैप्टन और 10 आतंकी मारे गए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खां जिले में प्रतिबंधित संगठन और सेना के बीच गोलीबारी हुई। इसमें एक आर्मी कैप्टन और 10 आतंकी मारे जाने की खबर है। इसकी जानकारी पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने दी है। इसके मुताबिक, डेरा इस्माल खां इलाके में आतंकियों के मौजूद होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोली-बारूद बरामद हुआ है। ये आतंकी कई एजेंसियों और लोकल नागरिकों को हत्या कर चुके हैं। लंदन में 24 घंटे के लिए बंद हुआ हीथ्रो एयरपोर्ट, पावर सबस्टेशन में आग लगने से बिजली आपूर्ति में दिक्कत ब्रिटेन की राजधानी लंदन में हीथ्रो एयरपोर्ट शुक्रवार को बंद रहेगा। एयरपोर्ट के पास एक इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन में आग लगने की वजह से ऐसा किया गया है। आग लगने की वजह से एयरपोर्ट को बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। आग वेस्ट लंदन के हेस में लगी है। इस वजह से 16 हजार से ज्यादा घरों की बिजली गुल है। करीब 150 लोगों को यहां से सुरक्षित निकाला गया है। लंदन फायर ब्रिगेड ने कहा कि वे आग पर काबू पाने में जुटे हैं। इसके लिए 70 फायर फाइटर्स तैनात हैं। आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। हीथ्रो एयरपोर्ट ने बयान जारी कर यात्रियों से एयरपोर्ट पर न आने की अपील की है। हीथ्रो ब्रिटेन का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। यहां पर हर दिन लगभग 1,300 लैंडिंग और टेक-ऑफ होते हैं। पिछले साल यहां से 8 करोड़ 30 लाख यात्रियों ने फ्लाइट पकड़ी थी। कनाडा में 28 अप्रैल को हो सकते हैं चुनाव, प्रधानमंत्री कार्नी जल्द घोषणा करेंगे कनाडा में अगला चुनाव 28 अप्रैल को हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी 23 मार्च को देश में चुनाव कराने की घोषणा कर सकते हैं। बीते 9 मार्च को कार्नी ने पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो की जगह ली थी। पड़ोसी देश अमेरिका के साथ कनाडा के रिश्तों में तनाव पर लगातार सुर्खियों में है। कनाडा के बिजनेस अमेरिका के साथ ट्रेड वॉर से जूझ रहे हैं। ऐसे में दो बार केंद्रीय बैंक के गवर्नर रह चुके कार्नी से यह उम्मीद की जा रही है कि वे डोनाल्ड ट्रम्प का मुकाबला करने के लिए स्वयं को सबसे उपयुक्त उम्मीदवार के रूप में पेश करेंगे। बांग्लादेश में शेख हसीना की पार्टी को बैन नहीं करेगी यूनुस सरकार मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि शेख हसीना की पार्टी बांग्लादेश अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने की अंतरिम सरकार की कोई योजना नहीं है। लेकिन उन्होंने कहा कि हत्या और मानवता के खिलाफ अपराधों में शामिल लोगों को देश की अदालतों में मुकदमे का सामना करना पड़ेगा। हसीना को भी इसका सामना करना पड़ेगा। मोहम्मद युनूस के मीडिया विभाग ने गुरुवार को एक बयान में यह बात कही है। इसमें यह भी कहा गया कि देश में चुनाव की तारीख में कोई बदलाव नहीं होगा। इससे पहले यूनुस सरकार दिसंबर 2025 या फिर जनवरी 2026 में चुनाव कराने का ऐलान कर चुकी है। फ्रांस ने अपने नागरिकों से तुरंत ईरान छोड़ने की अपील की, कहा- वहां वे गिरफ्तार हो सकते हैं फ्रांस ने अपने नागरिकों से ईरान को तुरंत छोड़ने की अपील की है। फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को फ्रेंच नागरिक ओलिवियर ग्रोंडेउ की रिहाई के बाद यह चेतावनी जारी की। ग्रोंडेउ 880 दिनों से अधिक समय से ईरान में कैद था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता क्रिस्टोफ लेमोइन ने कहा कि फ्रेंच नागरिकों को बिना किसी वजह के हिरासत में लिए जाने का खतरा है। उन्होंने कहा, हमारे नागरिकों को केवल इसलिए गिरफ्तार किया जा सकता है क्योंकि वे फ्रांसीसी या यूरोपीय नागरिक हैं।