वर्ल्ड अपडेट्स:बलूचिस्तान में तेल टैंकर में आग लगने से विस्फोट, 40 से ज्यादा लोग झुलसे

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सोमवार को एक तेल टैंकर में आग लगने से विस्फोट हो गया। इस हादसे में कम से कम 40 लोग घायल हो गए। स्थानीय पुलिस के मुताबिक तेल टैंकर ट्रक डिपो में खड़ा था, जब उसमें आग लग गई। आग वेल्डिंग करने की वजह से लगी। फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही थी, तभी टैंकर में धमाका हो गया। इस धमाके में फायर ब्रिगेड के कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी और आसपास के लोग भी झुलस गए। हादसे में गंभीर रूप से झुलसे लोगों को हेलिकॉप्टर से क्वेटा रेफर किया गया है। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी आज की अन्य प्रमुख खबरें… नए पोप को चुनने का कॉन्क्लेव 7 मई से शुरू होगा, 130 कार्डिनल्स वोट डाल सकेंगे पोप फ्रांसिस का उत्तराधिकारी यानी नया पोप ढूंढने के लिए वेटिकन में 7 मई से कॉन्क्लेव शुरू होगा। 80 साल से कम उम्र के कार्डिनल्स सीक्रेट बैलेट के जरिए वोट डाल पाएंगे। 252 कार्डिनल्स में से करीब 130 ही वोट डाल सकते हैं। पोप चुने जाने के लिए दो-तिहाई बहुमत मिलना जरूरी है। पाकिस्तानी सेना का दावा- अफगानिस्तान से घुसपैठ कर रहे 54 लड़ाकों को मार गिराया पाकिस्तान की सेना ने रविवार को दावा किया कि सैनिकों ने अफगानिस्तान बॉर्डर से देश में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे 54 लड़ाकों को मार गिराया। सेना ने कहा कि विदेशी आकाओं के आदेश पर पाकिस्तान के अंदर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए लड़ाके घुसपैठ कर रहे थे। अफगानिस्तान बॉर्डर से लगा पाकिस्तान खैबर पख्तूनख्वा प्रांत सबसे अशांत इलाका माना जाता है। यहां पर पाकिस्तानी तालिबान लड़ाकों लगातार पाकिस्तानी सेना को निशाने बनाते रहते हैं। इस बॉर्डर पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव बना रहता है। इस वजह से कई आतंकी गुट इसे पनाहगाह की तरह इस्तेमाल करते हैं। रूस ने यूक्रेन पर 150 से ज्यादा ड्रोन से हमला किया, 4 लोगों की मौत यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि रविवार को रूस ने यूक्रेन के कई इलाकों में 150 से ज्यादा ड्रोन अटैक किए, जिनमें कम से कम 4 लोग मारे गए और 21 घर क्षतिग्रस्त हो गए। यह हमला ऐसे वक्त पर हुआ है जब दो दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा था कि उन्हें शक है कि शायद रूसी राष्ट्रपति पुतिन युद्ध खत्म करना नहीं चाहते हैं और वो सिर्फ उन्हें बहका रहे हैं। चार दिन पहले भी रूस ने यूक्रेन की राजधानी पर 70 मिसाइल और 145 ड्रोन से हमला किया था, जिसमें 8 लोग मारे गए थे, जबकि 70 से ज्यादा घायल हो गए थे। यह बीते 9 महीने में यूक्रेन की राजधानी पर किया गया सबसे बड़ा हमला था। हमले की वजह से कई बिल्डिंगों ने आग लग गई थी। 42 लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था, जिसमें 6 बच्चे शामिल थे। ईरान के बंदरगाह पर विस्फोट में मरने वालों की संख्या 40 हुई, 1200 से ज्यादा घायल ईरान के बंदर अब्बास पोर्ट पर शनिवार को हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या 40 हो गई, जबकि 1200 से ज्यादा लोग घायल हैं। यह विस्फोट बंदर अब्बास पोर्ट के ठीक बाहर शाहिद राजाई पोर्ट के सिना कंटेनर यार्ड में हुआ था। यहां पर ट्रांसपोर्ट कंटेनर्स को रखा जाता है, जिसमें ऑयल और अन्य पेट्रोकेमिकल फेसिलिटी भी है। शुरुआती जांच में पता चला था कि घटनास्थल पर ज्वलनशील पदार्थों के स्टोरेज में लापरवाही से यह हादसा हुआ। ईरान को अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों की वजह से जरूरी इक्विपमेंट नहीं मिल पाते हैं, इस वजह से यहां पर अक्सर इंडस्ट्रीयल दुर्घटनाएं होती रहती हैं। यह बंदरगाह ईरानी की राजधानी तेहरान से 1000 किमी दूर है। फिनलैंड में पहलगाम हमले के खिलाफ प्रदर्शन, छात्रों और IT प्रोफेशनल्स ने शांतिपूर्ण विरोध जताया फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी के सेनट स्क्वायर पर आज आईटी प्रोफेशनल्स और छात्रों ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या के विरोध में आयोजित किया गया। प्रदर्शनकारियों ने बैनर और तख्तियों के जरिए से आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन किया और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि इस घटना पर संज्ञान लें और वैश्विक स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाएं। प्रदर्शन के दौरान सभी प्रतिभागियों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की। इस आयोजन में फिनलैंड में कार्यरत आईटी प्रोफेशनल्स, अलग-अलग विश्वविद्यालयों के भारतीय छात्रों और प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्यों ने भाग लिया। 100 दिन में ट्रम्प की अप्रूवल रेटिंग गिरकर 45% पहुंची , एक महीने में 4% की गिरावट अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल को जल्द ही 100 दिन पूरे होने वाले हैं। उन्होंने 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी, लेकिन इन बीते 100 दिनों में ट्रम्प को लेकर अमेरिकी लोगों की राय लगातार नकारात्मक होती जा रही है।, CNN के SSRS सर्वे में ट्रम्प की अप्रूवल रेटिंग 41% तक पहुंच गई है। मार्च में उनकी अप्रूवल रेंटिंग 45% थी, जिसमें 4% की गिरावट आई है। 52% अमेरिकी का मानना ​​है कि ट्रम्प का दूसरा कार्यकाल देश के मौलिक रूप को को स्थायी रूप से बदल देगा। वहीं, 36% लोगों का कहना है कि ट्रम्प की तरफ से किए महत्वपूर्ण बदलाव उनके पद छोड़ने के बाद फीके पड़ जाएंगे, और केवल 12% लोगों का कहना है कि ट्रम्प का दूसरे कार्यकाल से देश में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं आएगा। अमेरिका-ईरान के बीच न्यूक्लियर प्रोग्राम पर तीसरी बार बातचीत हुई, अगली मुलाकात यूरोप में होगी अमेरिका और ईरान ने शनिवार को ओमान में ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम को बातचीत की। दोनों देशों ने कहा कि समझौते की बातचीत आगे बढ़ी है। ईरान के विदेश मंत्री ने कहा कि ये इन चर्चाएं पहले से कहीं अधिक विस्तार से हुई हैं। एक सीनियर अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्षों ने जल्द ही यूरोप में फिर से मिलने पर सहमति जताई है। हालांकि दोनों पक्षों के बयान यह भी बताते हैं कि अभी काफी काम बाकी है। इन वार्ताओं में मध्यस्थता कर रहे ओमान के विदेश मंत्री बद्र अलबुसैदी ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘मुख्य सिद्धांतों, उद्देश्यों और तकनीकी चिंताओं’ पर चर्चा हुई है। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने मस्कट में हुई बातचीत के बाद सरकारी टेलीविजन से कहा कि यह दौर पहले की तुलना में कहीं अधिक गंभीर था। हम धीरे-धीरे ज्यादा विस्तृत और तकनीकी चर्चाओं की तरफ जा रहे हैं।