बांग्लादेश सेना ने देश में तख्तापलट की खबरों को अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया है। मंगलवार को सेना ने एक बयान जारी कर कहा है कि आर्मी ने रूटीन बैठक की थी। इसे कुछ मीडिया संस्थानों ने ऐसे पेश किया कि सेना तख्तापलट करने जा रही है। बांग्लादेश के प्रेस सेक्रेटरी शफीकुल आलम ने भास्कर से बात करते हुए बताया कि ये खबरें निराधार हैं, ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है। हम दिसंबर में बांग्लादेश में चुनाव कराने की तैयारी कर रहे हैं। शफीकुल आलम ने कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार सभी राजनीतिक पार्टियों से बात कर रही है और उनके सुझावों के मुताबिक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अलावा बांग्लादेश में राजनीतिक मामलों पर नजर रखने वाले एक सूत्र ने बताया है कि बांग्लादेश में तख्तापलट की खबर सही नहीं है। अभी तक आर्मी के आगे बढ़ने की कोई जानकारी या एक्टिविटी नहीं है। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… टेक्सास में मृत पाया गया भारतीय मूल का शख्स, आत्महत्या की आशंका; छह महीने से बेरोजगार था अमेरिकी राज्य टेक्सास में एक भारतीय मूल के शख्स को मृत पाया गया है। एक दिन पहले ही वह लापता हुआ था। मूल रूप से आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के कोली अभिषेक को आखिरी बार प्रिंसटन में देखा गया था। उनके गायब होने के बाद लॉ एनफोर्समेंट अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन चलाया। रविवार को अभिषेक की डेड बॉडी मिली। अभिषेक के भाई अरविंद ने बताया कि अभिषेक की एक साल पहले शादी हुई थी और वी अपनी पत्नी के साथ फीनिक्स में रहते थे। इसके बाद वे प्रिंसटन में रहने लगे थे। अभिषेक पिछले छह महीने से बेरोजगार थे और फाइनेंशियल प्रॉब्लम का सामना कर रहे थे। इसके चलते पुलिस को आशंका है कि अभिषेक ने आत्महत्या की होगी। इजराइल ने लगातार 8वें दिन गाजा पर बम गिराए; 23 लोगों की मौत, इनमें 7 बच्चे इजराइल ने लगातार 8वें दिन गाजा में बमबारी की है। मंगलवार सुबह के हमले में 23 लोगों की जान गई है, जिनमें 7 बच्चे शामिल हैं। इजराइली सेनाओं ने एक हफ्ते में दूसरी बार पालमायरा के पास दो सीरियाई एयरबेस पर भी बमबारी की। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल के गाजा पर युद्ध में अब तक कम से कम 50,082 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और 113,408 लोग घायल हुए हैं। गाजा के गवर्नमेंट मीडिया ऑफिस ने मृतकों की संख्या 61,700 से अधिक बताई है, यह कहते हुए कि हजारों फिलिस्तीनी जो मलबे के नीचे दबे हैं, उन्हें मृत माना जा रहा है। 7 अक्टूबर 2023 को हमास के नेतृत्व वाले हमलों में इजराइल में कम से कम 1,139 लोग मारे गए थे और 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया था। UN में भारत बोला- पाकिस्तान को PoK खाली करना ही पड़ेगा, बार-बार दावे करने से कश्मीर नहीं मिलेगा भारत ने संयुक्त राष्ट्र में जम्मू और कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के बयान को सख्ती से खारिज कर दिया। UNSC को संबोधित करते हुए भारत के राजदूत पावर्थानेनी हरीश ने कहा कि पाकिस्तान को PoK खाली करना ही होगा। हरीश ने कहा कि इस तरह बार-बार टिप्पणी करने से उनके अवैध दावे सही नहीं हो जाएंगे। न ही पाकिस्तान समर्थित सीमा पार आंतकवाद को सही ठहराया जा सकता है। हम पाकिस्तान को सलाह देंगे कि वे अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए UN जैसे मंच का इस्तेमाल न करे। हरीश ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है, जिसे उसे खाली करना ही होगा। हरीश ने कहा कि भारत वैश्विक मंचों पर अपनी संप्रभुता पर सवाल नहीं उठने देगा। हरीश ने यह टिप्पणी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विशेष सहायक सैयद तारिक फातमी के सुरक्षा परिषद में जम्मू और कश्मीर का मुद्दा उठाए जाने के बाद की। ट्रम्प ने वेनेजुएला से तेल खरीदने वाले देशों पर 25% टैरिफ लगाया, इसमें भारत भी शामिल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वेनेजुएला से तेल और गैस खरीदने वाले देशों पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ का ऐलान किया है। टैरिफ 2 अप्रैल से लागू होगा। ट्रम्प के मुताबिक इसका मकसद वेनेजुएला को सजा देना है। ट्रम्प ने कहा, वेनेजुएला जानबूझकर और धोखे से अमेरिका में अपराधियों और हिंसक गैंग के सदस्यों को भेजता है, जिनमें ट्रेन डी अरागुआ जैसे आतंकी संगठन भी हैं। इन अपराधियों को वापस भेजेंगे।’ इस फैसले से भारत की ऊर्जा रणनीति प्रभावित हो सकती है। भारतीय रिफाइनरियों ने हाल ही में वेनेजुएला से तेल खरीदना शुरू किया था। साल 2024 में भारत ने वेनेजुएला से 2.2 करोड़ बैरल तेल आयात किया। यह भारत के कुल तेल आयात का महज 1.5% था। जुलाई-2024 में अमेरिका ने रिलायंस को वेनेजुएला से तेल आयात की अनुमति दी थी।