वर्ल्ड अपडेट्स:भारत ने NYT की रिपोर्ट खारिज की, कहा- भारतीय कंपनी को रूसी एजेंसी से जोड़ने वाली की रिपोर्ट गलत

भारत ने न्यूयॉर्क टाइम्स की उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है जिसमें आरोप लगाया गया था कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने रूसी हथियार एजेंसी को सेंसेटिक टेक्निक ट्रांसफर की है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने कहा कि HAL सभी अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन किया है। भारत ने कहा कि यह रिपोर्ट तथ्यात्मक तौर से गलत और भ्रामक है। इसमें राजनीतिक बयानबाजी के लिए मुद्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने की कोशिश की गई है। सरकार ने NYT से कहा कि ऐसी रिपोर्ट जारी करते वक्त तथ्यों को ध्यान में रखें। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया था कि ब्रिटिश एयरोस्पेस निर्माता HR स्मिथ ग्रुप की एक कंपनी ने 2023 से 2024 तक एक भारतीय फर्म को प्रतिबंधित उपकरण भेजे। यह फर्म रूसी हथियार एजेंसी रोसोबोरोनएक्सपोर्ट की सबसे बड़ी व्यापारिक साझेदार है। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… फ्रांस की विपक्षी नेता मरीन ली पेन राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ पाएंगी, भ्रष्टाचार मामले में दोषी साबित फ्रांस की एक अदालत ने सोमवार को दक्षिणपंथी पार्टी ‘नेशनल रैली’ की लीडर मरीन ली पेन को चार साल की सजा सुनाई है। इसके अलावा उन्हें 5 साल के लिए चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई है। इस फैसले के बाद ली पेन 2027 के चुनावों में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव नहीं लड़ पाएंगी। ली पेन के अलावा उनकी नेशनल रैली (RN) पार्टी के 8 और नेताओं को दोषी ठहराया गया गया है। इन लोगों पर यूरोपीय संसद में फर्जी नौकरी घोटाले में पब्लिक फंड का गबन करने का आरोप है। कोर्ट ने माना कि इन लोगों ने यूरोपीय संसद के फंड का फायदा उठाकर ऐसे सहायकों को नियुक्त किया जो हकीकत में पार्टी के लिए काम कर रहे थे। मरीन ली पेन फ्रांस को राष्ट्रपति मैक्रों का मुखर विरोधी माना जाता है। फ्रांस में पेन की पहचान एक कट्टर राष्ट्रवादी और प्रवासी विरोधी की है। अपने आक्रामक भाषणों से पेन ने युवाओं के बीच खासी लोकप्रियता हासिल की है। पेन फिलहाल नेशनल असेंबली की मेंबर हैं। उनके पिता जिन मैरी ले पेन भी फ्रांस के बड़े दक्षिण-पंथी नेता थे। कई साल तक बतौर वकील काम करने के बाद 2011 में पेन अपने पिता की बनाई राइट विंग विपक्षी पार्टी ‘नेशनल फ्रंट’ में आ गईं। जल्द ही पार्टी में उनका कद बढ़ने लगा। प्रवासी और मुसलमान विरोधी नजरिया उन्हें अपने पिता से विरासत में मिला। हालांकि पेन अपने पिता के मुकाबले उदारवादी मानी जाती हैं। नेपाल के हिंदू राष्ट्र होने पर मनीषा कोइराला का पुराना वीडियो वायरल, कहा था- धर्मनिरपेक्ष देश बनाना साजिश लगा नेपाल में राजशाही की मांग को लेकर जारी प्रदर्शन के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो कहती हैं कि हम (नेपाल) दुनिया में एकमात्र हिंदू राष्ट्र थे। हमारी सबसे बड़ी पहचान यह है कि हम एक हिंदू राष्ट्र थे। हमारे देश में धर्म को लेकर कभी कोई लड़ाई नहीं हुई। हम एक शांतिपूर्ण हिंदू राष्ट्र थे, जिसमें कोई संघर्ष नहीं था। इसे क्यों हटाया गया? हमें ऐसा महसूस कराया गया कि यह सब एक साजिश थी। बता दें कि मनीषा कोइराला का जन्म नेपाल के काठमांडू में हुआ था। फिलहाल, वे मुंबई में सेटल हैं, लेकिन उनका ज्यादातर परिवार काठमांडू में ही रहता है। मनीषा के पिता प्रकाश कोइराला नेपाल में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। ट्रम्प ने जेलेंस्की को धमकी दी, मिनरल डील से पीछे हटे तो बहुत मुश्किल होगी डोनाल्ड ट्रम्प ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को धमकी दी है कि अगर वे मिनरल डील से पीछे हटते हैं तो उन्हें बड़ी समस्या का सामना करना पड़ेगा। ट्रम्प ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा- जेलेंस्की को देखकर मुझे लग रहा है कि वह रेयर अर्थ मटेरियल डील से पीछे हटने की कोशिश कर रहे हैं। अगर वह ऐसा करते हैं तो उनके लिए मुश्किल हो जाएगी। ट्रम्प ने कहा कि जेलेंस्की इस डील का इस्तेमाल NATO मेंबरशिप के लिए नहीं कर सकते। जेलेंस्की देश को NATO का मेंबर बनाना चाहते हैं, लेकिन यूक्रेन कभी भी NATO का सदस्य नहीं बनने जा रहा। अगर जेलेंस्की को लग रहा है कि वह इस डील पर दोबारा बातचीत करके बच जाएंगे तो ऐसा नहीं होगा। थाईलैंड में 5 चीनी नागरिक गिरफ्तार, ढह चुकी 30 मंजिला इमारत के दस्तावेज चुराने का आरोप थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में 5 चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी नागरिक भूकंप से तबाह हुई इमारत से अहम दस्तावेजों को चुरा रहे थे। बैंकॉक के चतुचक जिले में 28 मार्च को भूकंप आया था, इसमें एक 30 मंजिला इमारत ढह गई थी। इस इमारत को एक चाइनीज कंपनी और एक थाई निर्माण कंपनी मिलकर बना रही थीं। भूकंप में इमारत के गिरने के बाद अधिकारियों ने इस जगह को प्रतिबंधित आपदा स्थल घोषित कर दिया था। थाई मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, 5 चीनी नागरिकों को रविवार को प्रतिबंधित इलाके से दस्तावेज, ब्लूप्रिंट ले जाते हुए देखा गया था। पकड़े जाने पर उन्होंने दावा किया कि वे बीमा क्लेम के लिए आए हुए थे। नेपाल में हिंदू राष्ट्र की मांग के खिलाफ सरकार सख्त, किंग ज्ञानेंद्र की जांच के लिए हाई लेवल कमेटी का गठन नेपाल में केपी शर्मा ओली की कम्युनिस्ट सरकार हिंदू राष्ट्र और राजशाही की वापसी की मांग के खिलाफ सख्त रवैया अपना रही है। शुक्रवार को काठमांडू में राजशाही समर्थकों द्वारा की गई हिंसा को लेकर पूर्व किंग ज्ञानेंद्र की घेराबंदी तेज कर दी गई है। सरकार ने एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया है जो आंदोलन और हिंसा की जांच करेगी। साथ ही ज्ञानेंद्र की भूमिका को लेकर भी जांच होगी। सरकार के प्रवक्ता पृथ्वी गुरंग ने बताया कि हिंसक आंदोलन को लेकर ज्ञानेंद्र ने ही पूरी योजना बनाई थी। राजशाही समर्थक नवराज सुवेदी और दुर्गा प्रसाई को आंदोलन के लिए तैयार किया। कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक ज्ञानेंद्र के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभी नेपाल सरकार ने पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र पर 8 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इस बीच, नेपाल सरकार ने ज्ञानेन्द्र शाह के सुरक्षा कर्मियों की संख्या घटा दी है। सरकार की ओर से ज्ञानेंद्र को अब 25 की जगह 16 सुरक्षाकर्मी ही दिए गए हैं।