वेटिकन ने रविवार देर रात अस्पताल से पोप फ्रांसिस की तस्वीर जारी की। पोप इस तस्वीर में रोम के जेमेली अस्पताल के एक निजी चैपल में व्हीलचेयर पर बैठे नजर आ रहे हैं। वेटिकन के मुताबिक, पोप ने रविवार को थोड़ा काम भी किया। रविवार को पोप के अस्पताल में भर्ती हुए 31 दिन पूरे हो गए। 14 फरवरी को उनके अस्पताल में भर्ती होने के बाद पहली तस्वीर है। अंतरराष्ट्रीय मसलों से जुड़ी आज की अन्य बड़ी खबरें… अमेरिका ने वेनेजुएला के 261 लोगों को डिपोर्ट किया, गैंग मेंबर बताकर एल सल्वाडोर की सुपरमैक्स जेल भेजा अमेरिका ने रविवार को वेनेजुएला के 200 से ज्यादा नागरिकों को गैंग का सदस्य बताते हुए एल सल्वाडोर की सुपरमैक्स जेल भेज दिया है। एक अमेरिकी कोर्ट की तरफ से इन लोगों को डिपोर्ट किए जाने के आदेश पर रोक लगाने के बाद भी अमेरिका ने इन लोगों को डिपार्ट कर दिया। अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायिब बुकेले ने सोशल मीडिया पर बताया कि वेनेजुएलाई गैंग ‘ट्रेन डे अरागुआ’ के 238 सदस्य और अंतरराष्ट्रीय गैंग MS-13 के 23 सदस्य रविवार सुबह वहां पहुंचे। फ्रांस के मंत्री बोले- अमेरिका हमें स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी लौटाए, अब अमेरिका में पहले जैसे आदर्श नहीं रहे फ्रांस के एक संसद सदस्य ने अमेरिका से स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी वापस करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह स्टैच्यू जिन आदर्शों को दिखाता है, वो अब अमेरिका में नहीं रह गए हैं। पॉलिटिकल पार्टी प्लेस पब्लिक के सदस्य राफेल ग्लक्समैन ने रविवार को पार्टी सम्मेलन के दौरान यह मांग उठाई। उन्होंने कहा, हमें स्टैचू ऑफ लिबर्टी वापस दे दो।