अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी के रॉनाल्ड रीगन एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एक पैसेंजर फ्लाइट और मिलिट्री जेट के बीच संभावित टकराव टल गया। डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट 2983 को शुक्रवार दोपहर 3:15 बजे टेकऑफ की अनुमति मिली थी, उसी समय US एयरफोर्स के चार T-38 टैलन जेट्स भी लैंड करने वाले थे। डेल्टा की एयरबस A319 में 131 यात्री, 2 पायलट और 3 क्रू मेंबर थे। यह फ्लाइट वॉशिंगटन डीसी से मिनियापोलिस-सेंट पॉल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना हो रही थी। फ्लाइट 2:55 बजे गेट से निकली और 4:36 बजे पहुंचने वाली थी। तभी उसे पास में किसी विमान का अलर्ट मिला, जिसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने तुरंत दोनों विमानों को अलग-अलग दिशा में जाने के निर्देश दिए। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। T-38 टैलन जेट एक तेज गति वाला, ऊंची उड़ान भरने वाला ट्रेनिंग जेट है, जिसका इस्तेमाल US एयरफोर्स और नासा जैसे विभाग करते हैं। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… टैरिफ बढ़ाने को लेकर ट्रम्प बोले- मोदी मेरे बेहतरीन दोस्त, बहुत समझदार व्यक्ति अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर कहा कि भारत हम पर बहुत टैरिफ लगाता है। व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए, ट्रम्प ने भरोसा जताया कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड बातचीत सफल होगी। हालांकि उनकी सरकार भारतीय सामान पर बराबरी का टैरिफ लगाने की कोशिश कर रही है। ट्रम्प ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में यहां आए थे, और हम हमेशा अच्छे दोस्त रहे हैं। भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है… वे बहुत समझदार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए ट्रम्प ने उन्हें ‘बेहतरीन दोस्त’ और ‘बहुत समझदार व्यक्ति’ कहा। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत और अमेरिका के बीच चीजें बहुत अच्छे से काम करेंगी। मैं कहना चाहता हूं कि भारत के पास एक बेहतरीन प्रधानमंत्री है। अमेरिकी उप-राष्ट्रपति ने ग्रीनलैंड दौरे पर डेनमार्क से नाराजगी जताई अमेरिकी उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ग्रीनलैंड दौरे पर हैं। यहां उन्होंने डेनमार्क को फटकार लगाई। उन्होंने आरोप लगाया कि डेनमार्क ने ग्रीनलैंड में चीन और रूस की घुसपैठ रोकने के लिए कुछ नहीं किया। जेडी वेंस ने ग्रीनलैंड के लोगों से अपील की कि वे डेनमार्क का साथ छोड़कर अमेरिका के साथ डील साइन कर लें। उन्होंने कहा कि डेनमार्क ने ग्रीन की सुरक्षा के लिए पर्याप्त खर्च नहीं किया है। दरअसल, डेनमार्क 300 से ज्यादा साल से ग्रीनलैंड पर शासन कर रहा है। ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा कि अमेरिकी उप-राष्ट्रपति ने इस दौरे पर ग्रीनलैंड का उचित सम्मान नहीं किया है। वहीं, डेनमार्क के राजा फ्रेडरिक ने भी अमेरिका के प्लान को खारिज कर दिया। उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हम एक बदली हुई वास्तविकता में जी रहे हैं। ग्रीनलैंड के प्रति मेरा प्रेम और वहां के लोगों से मेरा जुड़ाव पहले की तरह बना हुआ है।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प और कनाडाई PM कार्नी में फोन पर की बात, कनाडा चुनाव के बाद दोनों की मुलाकात होगी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ फोन पर बात की। ट्रम्प ने कहा कि कनाडा में चुनाव खत्म होने के बाद वे कार्नी से मुलाकात करेंगे। हालांकि कनाडाई PM ने इसकी पुष्टि नहीं की है। यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब कनाडा और अमेरिका के संबंध सबसे खराब स्थिति में पहुंच चुके हैं। कार्नी ने कनाडा की इकोनॉमी को अमेरिका पर निर्भरता से मुक्त करने का ऐलान किया है। ट्रम्प ने पिछले सप्ताह विदेशी कारों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। एक्सपर्ट के मुताबिक कनाडा को इससे सबसे ज्यादा नुकसान होगा। म्यांमार के बाद अब थाइलैंड में आए 2 भूकंप, 4.7 तीव्रता से हिली धरती अफगानिस्तान में शनिवार की सुबह लगातार दो भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यह जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी है। पहले भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 थी। इसका केंद्र जमीन से 221 किमी नीचे थे। वहीं, दूसरे की तीव्रता 4.7 थी। इसका केंद्र जमीन से 180 किमी नीचे थे। एक दिन पहले शुक्रवार को म्यांमार और थाइलैंड समेत 5 देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। म्यांमार में सबसे ज्यादा तबाही मची है। सैन्य सरकार ने अब तक 694 लोगों के मौत की पुष्टि की है।