रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रविवार रात रूस ने यूक्रेन पर 150 ड्रोन दागे हैं। जिसमें कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई। ये हमले सऊदी अरब के रियाद में होने वाली पीस टॉक से ठीक पहले हुए हैं। सोमवार को यूक्रेन और रूस के बीच होने वाली बातचीत रविवार को ही शुरू हो गई। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दावा किया कि इन हमलों में कीव के 3 लोगों की मौत हो गई। ये सभी एक ही परिवार के हैं। वहीं, हमले में एक बच्चे समेत दस लोग घायल हुए हैं। जेलेंस्की ने कहा कि इस हफ्ते यूक्रेन पर रूस ने 1,580 से अधिक गाइडेड बम, 1,100 ड्रोन और 15 मिसाइलें दागी हैं। उन्होंने कहा कि मॉस्को पर और दबाव बनाने की जरूरत है ताकि ये युद्ध और हमले रोके जा सकें।