वर्ल्ड अपडेट्स:PM मोदी 22 अप्रैल को सऊदी दौरे पर पहुंचेंगे, क्राउन प्रिंस सलमान ने दिया था न्योता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22-23 अप्रैल को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर सऊदी अरब विजिट पर जाएंगे। पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में यह उनकी पहली सऊदी यात्रा होगी। इससे पहले वो 2016 और 2019 में दो बार सऊदी साम्राज्य की यात्रा कर चुके हैं। मोहम्मद बिन सलमान 2023 में G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत दौरे पर आए थे। भारत और सऊदी अरब के बीच काफी अच्छे रिश्ते हैं। रणनीतिक साझेदार के रूप में दोनों देश राजनीतिक, रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, टेक्नोलॉजी, हेल्थ, शिक्षा और कल्चर जैसे मुद्दों पर एक दूसरे साथ मिलकर काम करते हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पिछले दशक में सऊदी अरब के साथ भारत के संबंध मजबूत और स्थायी साझेदार के तौर पर डेवलप हुए हैं। दोनों देशों के बीच निवेश प्रतिबद्धता बढ़ रही हैं और डिफेंस सेक्टर में आपसी सहयोगी का विस्तार हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… इलॉन मस्क इस साल भारत दौरे पर आएंगे, कहा- PM मोदी से बात करना सम्मान की बात टेस्ला के मालिक और अरबपति इलॉन मस्क इस साल इंडिया विजिट पर आएंगे। उन्होंने X पर एक पोस्ट में PM मोदी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि ‘PM मोदी से बात करना सम्मान की बात थी। मैं इस साल के अंत में भारत आने के लिए एक्साइटेड हूं!’ मस्क 18 अप्रैल को PM मोदी की X पर की गई पोस्ट का जवाब दे रहे थे। इससे पहले PM मोदी ने पोस्ट किया- इलॉन मस्क से कई मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें इस साल की शुरुआत में वॉशिंगटन डीसी में हमारी बैठक के दौरान के मुद्दे भी थे। हमने टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की। भारत इन क्षेत्रों में अमेरिका के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। कनाडा के ओंटारियो में 21 साल की भारतीय स्टूडेंट की गोली लगने से मौत; गैंगवॉर के बीच फायरिंग में आ गई थी कनाडा के ओंटारियो के हैमिल्टन शहर में भारत से पढ़ाई करने गई एक 21 साल की स्टूडेंट हरसिमरत कौर की गोली लगने से मौत हो गई। वह मोहॉक कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी और बस स्टॉप पर खड़ी थीं, तभी गैंग के बीच हुई फायरिंग में एक गोली उन्हें लग गई। पुलिस के अनुसार हरसिमरत गलती से गोली की चपेट में आ गईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। गोलीबारी एक काली मर्सिडीज SUV और सफेद कार के बीच हुई थी। भारत के टोरंटो स्थित वाणिज्य दूतावास ने इस घटना पर दुख जताया है और परिवार को हर संभव मदद देने की बात कही है। बांग्लादेश में हिंदू नेता की हत्या; घर से किडनैप किया, पीट-पीटकर मार डाला बांग्लादेश में एक बड़े हिंदू नेता की हत्या की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाबेश चंद्र रॉय (58) नाम के इस नेता को गुरुवार दोपहर को उसके घर से किडनैप किया गया और पीट-पीटकर मार डाला गया। पुलिस ने बताया कि वह ढाका से कुछ 330 किमी दूर दिनाजपुर के बसुदेवपुर गांव के रहने वाले थे। उनका शव गुरुवार रात 10 बजे मिला था। वे बांग्लादेश पूजा उद्यापन परिषद की एक इकाई के उपाध्यक्ष थे। इलाके के हिंदू समुदाय में उनकी बड़ी पकड़ थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरी खबर यहां पढ़ें… पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के स्वात इलाके में सुरक्षा बलों ने फितना-अल खवारिज नामक आतंकी संगठन के चार आतंकियों को मार गिराया। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के मुताबिक, यह कार्रवाई एक खुफिया सूचना के आधार पर शुक्रवार को की गई। ISPR ने बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने उनके ठिकाने को निशाना बनाते हुए कार्रवाई की, जिसमें चार आतंकवादी मारे गए। मौके से हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई। मारे गए आतंकी इस क्षेत्र में कई हिंसक गतिविधियों में शामिल थे। इससे पहले, बुधवार को डेरा इस्माइल खान जिले के मड्डी इलाके में एक अन्य खुफिया ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था। ARY न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 की पहली तिमाही में खैबर पख्तूनख्वा (KP) में हुए आतंकी हमलों में 152 लोगों की मौत हुई, जिनमें पुलिसकर्मी, सुरक्षा बलों के जवान और आम नागरिक शामिल थे। हूती विद्रोहियों पर अमेरिकी एयर स्ट्राइक में 74 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा घायल यमन के हूती विद्रोहियों पर अमेरिका की एयर स्ट्राइक में 74 लोगों की मौत हुई है, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। ये एयर स्ट्राइक एक तेल के पोर्ट रास ईसा पर हुई। US सेंट्रल कमांड ने इस स्ट्राइक की पुष्टि की है, हालांकि उन्होंने मरने वालों का सही आंकड़ा नहीं बताया है। इस हमले में हुई मौतें अमेरिका द्वारा हूती विद्रोहियों पर की गई अब तक की सबसे घातक हवाई कार्रवाई हो सकती हैं, जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 15 मार्च से शुरू किए गए नए अभियान के तहत की गई है। इस अभियान का मकसद ईरान समर्थित हूती विद्रोही समूह को कमजोर करना है, जिसने अक्टूबर 2023 में इजराइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से रेड सी से गुजरने वाले कई अमेरिकी जहाजों पर हमले किए हैं। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, हूती विद्रोहियों के अल-मसीराह सैटेलाइट न्यूज चैनल ने हमले के बाद का ग्राफिक वीडियो जारी किया, जिसमें घटनास्थल पर बिखरे शव देखे जा सकते हैं।