सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही वाहन चालकों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है। मूलरूप से यूपी के संभल जिला निवासी शबनम ने आदर्श नगर थाने में दी शिकायत में कहा कि वह यहां संजय कॉलोनी में किराए पर रहती हैं।
उनके पति मुस्तकीम केला बेचकर परिवार का पालन पोषण करते थे। वह पति के साथ बाइक से केला लेने गोदाम जा रही थीं। जब वह बल्लभगढ़ मंडी के मोड़ पर पहुंचे तो वहां बाबूलाल नामक व्यक्ति की रेहड़ी पलटी हुई थी। मुस्तकीम बाइक रोक कर उसकी मदद करने लगे तभी दिल्ली की ओर से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया।
हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सदर थाना क्षेत्र के मच्छगर गांव के पास तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दिया। उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गौतमबुद्ध नगर के सलेमपुर गांव निवासी भूपेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।