विकास कार्य ने पकड़ा जोर:तिगांव विधानसभा क्षेत्र में दो दिन में 10 करोड़ से अधिक के विकास कार्य शुरू

तिगांव विधानसभा क्षेत्र में दो दिन में 10 करोड़ से अधिक के विकास कार्य हरियाणा सरकार के राज्यमंत्री राजेश नागर ने शुरू किए। रविवार को तिलपत, भूपानी और भतौला में लगभग 4 करोड़ 20 लाख रुपए के विकास कार्य शुरू किए। जबकि शनिवार को नीमका गांव में 7 करोड़ के विकास कार्य शुरू किए थे। राज्यमंत्री ने रविवार को तिलपत, भूपानी और भतौला गांव में विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इस राशि से तिलवल, भूपानी और भतौला में विभिन्न विकास कार्य होंगे। भूपानी में बारात घर को पूरा करने और सौंदर्यीकरण कार्य, विभिन्न सड़कों पर इंटरलॉकिंग टाइल लगवाने, तालाब की सफाई, होली चौक से मेहरचंद सरपंच के घर तक और बारात घर से सरकारी स्कूल तक नाली के निर्माण के साथ ही 2 नए ट्यूबवेल लगाए जाएंगे। जबकि नीमका में 7 करोड़ से होने वाले कामों में चौपाल का जीर्णोद्धार, तालाब की सफाई, श्मशानघाट के पास नाली निर्माण के साथ ही इंटरलॉकिंग टाइलें और 2 ट्यूबवेल लगाए जाएंगे। इस दौरान राज्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध हैं। जिन भी सड़कों को बनाने व मरम्मत कराने से संबंधित प्रस्ताव मिलेंगे, उन पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। गांवों में सड़कों और नाली निर्माण की सबसे अधिक जरूरत है। प्राथमिकता के आधार पर इनका निर्माण कराया जा रहा है। जिससे आवागमन और पानी निकासी की व्यवस्था बेहतर हो सके। इस मौके पर पार्षद रवि भड़ाना, प्रह्लाद शर्मा, शशि अधाना, मुकेश झा, कुलदीप गुप्ता, ओमदेव शर्मा, अजय चंदीला, लोकेश बैंसला, सुमंत चंदेल, वासुदेव भारद्वाज, ओम दत्त शर्मा, प्रवेश शर्मा, बब्बल बैंसला, महेश कुमार, सरपंच संजय भाटी, फिरे चंदीला, सुरेंद्र बिधूड़ी, सुभाष चंदीला आदि मौजूद थे।